Toll Tax Update: नए सिस्टम से कटेगा टोल टैक्स, वाहन चालकों की होगी बड़ी बचत, जानें डिटेल में

Toll Tax Update: वाहन चलाने वालों के लिए जरूरी खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो परिवहन मंत्रालय की तरफ से इस साल GNSS सिस्टम को लागू किया जा सकता है। इसी सिस्टम से सरकार द्वारा टोल टैक्स वसूला जाएगा। इससे आम वाहन चालकों को फायदा होने वाला है, क्योंकि फास्टैग से टोल टैक्स ज्यादा चुकाना पड़ जाता था। नई GNSS सिस्टम आने के बाद वाहन चालक को उतना ही टैक्स देना पड़ेगा, जितना उसने हाईवे इस्तेमाल किया है। हालांकि अभी इस सिस्टम के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में लॉन्च हुआ 200 km की रेंज देने वाला स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 333 रुपये में घर लाएं

अभी हो रहा है फास्टटैग का इस्तेमाल

वैसे अभी तो सरकार की तरफ से वाहन चालकों से टोल टैक्स वसूलने के लिए फास्टटैग का इस्तेमाल किया जा रहा है। फास्टटैग के स्टिकर को वाहनों के सामने लगाया जाता है और इसे स्कैन करके टैक्स वसूला जाता है। हालांकि लोगों का कहना है कि इस तरीके से लोगों से ज्यादा पैसा वसूला जाता है। इससे कम हाईवे इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को ज्यादा हाईवे इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के बराबर ही टोल टैक्स देना पड़ता है। अब GNSS सिस्टम  से हाईवे के इस्तेमाल करने के हिसाब से टोल टैक्स देना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- अरे वाह! 70 का माइलेज देने वाली तगड़ी बाइक सिर्फ 7 हजार रुपये लाएं, जल्दी जानें

कैसा है नया GNSS सिस्टम

जीएनएसएस (GNSS) सिस्टम यानी ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम के बारे में बात करें तो सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी कि भारत के कुछ चुने गए नेशनल हाईवे पर लगाया जाएगा। इसमें वाहनों पर फास्टटैग लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न हो टोल टैक्स कटवाने के लिए लाइन लगानी पड़ेगी।

इसे भी पढ़ें- Gold Silver Price Today: मचा लो लूट! सस्ता हुआ सोना-चांदी, यहां जानें कुछ शहरों के भाव

Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के दामों का ये है हाल, यहां चेक करें अपने शहर की कीमत

मार्केट में तहलका मचाएंगे Realme के दो स्मार्टफोन, दमदार परफॉरमेंस के साथ होगा वाटरप्रूफ