Top 10 Budget Bikes: बेहद सस्ती आने के साथ 50 से ज्यादा का माइलेज देती हैं ये बाइक्स, लुक मिलता है स्पोर्टी

Top 10 Budget Bikes: अगर आप ऐसी बाइक तलाश रहे हैं, जो बढ़िया माइलेज देती हो तो आपके लिए यह काम की खबर है। वैसे मार्केट में कई कमाल की बाइक उपलब्ध हैं, जो बजट में आती हैं और माइलेज भी काफी अच्छा देती हैं। वैसे आज हम यहां कुछ ऐसी बाइक (Top 10 Budget Bikes) के बारे में बताने जा रहे हैं।

Top 10 Budget Bikes

Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R
Hero Xtreme 125R । Image Source: Google

हौंडा एक्सट्रीम 125आर एक आकर्षक लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक है। हालांकि यह बाइक बजट के साथ आने वाली शानदार माइलेज देती है। Hero Xtreme 125R में 60 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। इसकी शोरूम कीमत 1,02,870 रुपये रखी गई है।

TVS Raider 125

TVS Raider 125
TVS Raider 125 । Image Source: Google

टीवीएस राइडर 125 एक आकर्षक लुक वाली स्पोर्टी बाइक है। स्पोर्टी होने के वाबजूद यह बाइक बजट में आती है और इसमें शानदार माइलेज मिलता है। इसकी शोरूम कीमत 97,065 रुपये रखी गई है। TVS Raider 125 बाइक में एक लीटर पेट्रोल में 57 किमी का माइलेज मिलता है।

Honda SP 125

हौंडा शाइन एसपी 125 भी एक  शानदार बाइक है, जो कि हौंडा शाइन का अपडेटेड वर्जन है। Honda SP 125 बजट में आने के साथ बढ़िया माइलेज देती है। हौंडा शाइन एसपी 125 बाइक एक लीटर पेट्रोल में 65 किमी का माइलेज देती है। इस बाइक की शोरूम कीमत 87 हजार रुपये रखी गई है।

Hero Splendor Plus Xtec

Hero Splendor Plus Xtec
Hero Splendor Plus Xtec । Image Source: Google

स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक्ट भी अच्छी लुक के साथ बजट में आने वाली बाइक है। इसमें बेहद ही शानदार माइलेज मिलता है। Hero Splendor Plus Xtec की शोरूम कीमत 79,937 रखी गई है। इसमें एक लीटर पेट्रोल में 60 किमी का माइलेज मिलता है।

Honda Livo

हौंडा लीवो भी शानदार लुक के साथ बढ़िया माइलेज वाली बाइक है। यह बाइक बेहद बजट में आती है। Honda Livo एक लीटर पेट्रोल में 60 किमी का माइलेज देती है। इसकी शोरूम कीमत 79,179 रुपये रखी गई है।

Hero Splendor Plus

हीरो स्प्लेंडर प्लस हीरो कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। Hero Splendor Plus बजट के साथ शानदार माइलेज देने वाली बाइक है। हीरो की स्प्लेंडर प्लस बाइक में एक लीटर पेट्रोल में 60 किमी का माइलेज मिलता है। इसकी शोरूम कीमत 74,154 रुपये रखी गई है।

Bajaj Platina 100

बजाज प्लेटिना 100 बेहद कमाल की बाइक है। जो लोग रोजाना ज्यादा सफर करते हैं उनके लिए यह बाइक काफी अच्छा ऑप्शन है। बजाज प्लेटिना 100 एक लीटर पेट्रोल में 72 किमी का माइलेज देती है। यह बाइक 66837 रुपये की शोरूम कीमत में आती है।

Honda Shine 100

Honda Shine 100
Honda Shine 100 । Image Source: Google

हौंडा शाइन 100 एक बढ़िया लुक और बजट के साथ आने वाली बाइक है। 100 cc इंजन के साथ आने वाली यह बाइक बढ़िया माइलेज भी देती है। Honda Shine 100 बाइक में एक लीटर पेट्रोल में 68 किमी का माइलेज मिलता है। इसकी शोरूम कीमत 65 हजार रुपये के आसपास रखी गई है।

इसे भी पढ़ें- शोरूम में 2 लाख रुपये की पेमेंट करो और घर ले जाओ Mahindra Thar Roxx का MX1 RWD वेरिएंट, देखें पूरा प्लान

TVS Sport

टीवीएस स्पोर्ट भी एक बढ़िया लुक और बजट में आने वाली बाइक है। इसमें बेहद कमाल का माइलेज मिलता है। TVS Sport बाइक एक लीटर पेट्रोल में 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। यह बाइक 64,173 रुपये की शोरूम कीमत के साथ आती है।

इसे भी पढ़ें- Vivo ने कर दिया धमाका! 5000 mAh बैटरी के साथ मार्केट में ला दिया 8000 रुपये की कीमत वाला फोन, देखें खूबियां

Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe
Hero HF Deluxe । image Source: Google

हीरो एचएफ डीलक्स भी एक आकर्षक लुक और बजट के साथ आने वाली बाइक है। इसमें माइलेज भी काफी कमाल का मिलता है। Hero HF Deluxe में एक लीटर पेट्रोल में 65 किमी का माइलेज मिलता है। इसकी शोरूम कीमत 56,308 रुपये रखी गई है। ये थी अच्छे माइलेज वाली Top 10 Budget Bikes जो मिडिल क्लास परिवार के लिए बेस्ट ऑप्शन मानी जाती हैं।