दिसंबर में डिमांड में रहे ये 10 मॉडल, ये स्कूटर फिर बना नंबर 1

top 10 scooters sales
top 10 scooters sales । Image Source: Google

भारत में स्कूटर सेगमेंट का क्रेज दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। यह वाहन खास तौर पर टीनएजर्स, महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे परिवारों के लिए एक परफेक्ट चॉइस माना जाता है। दिसंबर 2024 में स्कूटर की बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली, लेकिन होंडा एक्टिवा ने एक बार फिर अपनी बादशाहत साबित करते हुए सेल्स चार्ट में पहला स्थान बरकरार रखा।

दिसंबर 2024 में देश के टॉप 10 स्कूटर्स की कुल 3.80 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई। इस दौरान होंडा एक्टिवा ने 1,20,981 यूनिट्स बेचकर टॉप पोजिशन पर अपनी जगह बनाए रखी। टीवीएस जुपिटर 88,668 यूनिट्स की बिक्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि सुजुकी एक्सेस ने 52,180 यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया।

इसे भी पढ़ें- Honor Magic V3 को टक्कर देने आ रहा है दुनिया का सबसे पतला फोन, खूबियां भी होंगी जबदरस्त

इन ई-स्कूटर्स ने किया अच्छा प्रदर्शन

इस बार की बिक्री रिपोर्ट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब जैसे ई-स्कूटर्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। सबसे खास बात यह रही कि ओला एस1 ने भी दिसंबर 2024 की टॉप 10 स्कूटर्स की लिस्ट में अपनी जगह बना ली, हालांकि इसे बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब के मुकाबले थोड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।

इसे भी पढ़ें- महाकालेश्वर मंदिर में नई व्यवस्था लागू, टिकट और प्रसाद के लिए नियम बदले, जाने से पहले जानें

पॉपुलर स्कूटर्स की बिक्री में गिरावट

दिसंबर 2024 में सुजुकी एक्सेस, टीवीएस एनटॉर्क, होंडा डिओ और हीरो प्लीजर जैसे पॉपुलर स्कूटर्स की बिक्री में गिरावट देखने को मिली। इसके बावजूद, ये स्कूटर्स अपनी मजबूती के कारण टॉप 10 की लिस्ट में बने रहे।

दिसंबर 2024 के टॉप 10 स्कूटर्स की बिक्री रिपोर्ट

दिसंबर 2024 में टॉप 10 स्कूटर्स की बिक्री रिपोर्ट ने कई रोचक आंकड़े पेश किए। होंडा एक्टिवा ने सबसे ज्यादा 1,20,981 यूनिट्स की बिक्री की। इसके बाद टीवीएस जुपिटर, सुजुकी एक्सेस, बजाज चेतक और सुजुकी बर्गमैन ने क्रमशः 88,668, 52,180, 21,020 और 20,438 यूनिट्स बेचीं। वहीं टीवीएस आईक्यूब, टीवीएस एनटॉर्क, होंडा डिओ और हीरो प्लीजर की क्रमशः 20,003, 14,981, 14,167 और 13,804 यूनिट की बिक्री हुई। ओला एस1 ने 13,771 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप 10 में जगह बनाई।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel
पिछला लेखHonor Magic V3 को टक्कर देने आ रहा है दुनिया का सबसे पतला फोन, खूबियां भी होंगी जबदरस्त
अगला लेखटैरो राशिफल: 28 जनवरी को आपकी राशि के लिए क्या कहता है भविष्य
Rohit
पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से ज्यादा हो गए हैं और राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय, खेल, मनोरंजन, और व्यापार इत्यादि से जुड़ी खबरों को लिखना मेरी खूबी है। मैंने अभी कई अलग-अलग संस्थानों में काम किया है। हाल ही में ध्रुव वाणी न्यूज से जुड़ा हूं और ध्रुव वाणी पर एक सीनियर एडिटर के रूप में अलग-अलग श्रेणियों से जुड़ी ख़बरों पर काम कर रहा हूं। मेरा कार्य साफ और निष्पक्ष तरीके से खबरों को लिखना और जनता के मुद्दों को सरकार तक पहुँचाना हैं।