स्पोर्टी लुक के साथ दिल चुरा लेगी Triumph की धांसू Daytona 660 बाइक, दमदार इंजन और धांसू फीचर्स, कीमत देख हैरान रह जाएंगे!

भारतीय बाजार में वाहनों की अच्छी-खासी रेंज मौजूद हैं। वहीं आए दिन नए वाहन लॉन्च हो रहे हैं। इधर ट्रायम्फ़ मोटरसाईकिल (Triumph Motorcycle) ने ने भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक Daytona 660 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की तरफ से इस बाइक को बिक्री के लिए उपलब्ध करावा दिया गया है। इस बाइक को आकर्षक लुक और दमदार इंजन के साथ पेश किया गया है।

Triumph डेटोना 660 बाइक कंपनी के एक और मॉडल Trident 660 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। Daytona 660 एक स्पोर्ट्स बाइक है। आइए आपको इस बाइक की खूबियों के बारे में बताते हैं।

Triumph Daytona 660 में क्या मिलेंगे फीचर्स

Triumph Daytona 660
Triumph Daytona 660 । Image Source: Google

इसमें  एक कलर TFT स्क्रीन मिलती है। इसके आलावा इसमें LED लाइट्स, तीन राइडिंग मोड्स (रेन, रोड और स्पोर्ट) और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कैसा होगा Triumph Daytona 660

डेटोना 660 बाइक में 60 cc का इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यही इंजन ट्राइडेंट 660 और टाइगर स्पोर्ट 660 बाइक में भी दिया गया है। यह इंजन 1,250 rpm पर 95bhp की अधिकतम पावर और 8,250 rpm पर 69Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हैं। इस इंजन में टॉर्क क्लच असिस्ट सिस्टम के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें  14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

इसे भी पढ़ें- 11 हजार रुपये में आता है ये धांसू 5G स्मार्टफोन, मिलते हैं 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

Triumph Daytona 660 के अन्य स्पेसिफिकेशन

डेटोना 660 में स्प्लिट हेडलाइट और ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन मिलती है। ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर इसमें फ्रंट और रियर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के रूप में फ्रंट में  शोवा SFF-BP अप साइड डाउन (USD) फोर्क और रियर में प्रीलोड एडजस्टमेंट के साथ शोवा मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया है। इसकी सीट की ऊंचाई 810 mm रखी गई है।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में धमाल मचाएगी नई 7-सीटर MPV, लुक, फीचर्स और इंजन देख दीवाने हो जाओगे!

कब से खरीद पाएंगे डेटोना 660

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेटोना 660 की बुकिंग शुरू कर दी गई है। यह बाइक स्नोडोनिया व्हाइट, सैटिन ग्रेनाइट और कार्निवल रेड समेत 3 कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया गया है। इस बाइक को 9.72 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) पर लाई गई है।