मार्केट में लॉन्च हुआ TVS iQube Celebration Edition, बुकिंग हुई शुरू, सिर्फ 1000 लोगों को मिलेगा

TVS iQube Celebration Edition: देश की पॉपुलर टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स (TVS Motors) की तरफ से इलेक्ट्रिक स्कूटर iQube के खास एडिशन को लॉन्च किया गया है। यह खास Celebration Edition है और इसे भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 100 किमी की रेंज मिलेगी।

फिलहाल अभी TVS iQube Celebration Edition की 1000 यूनिट्स ही बनाई जाएंगी। बता दें कि TVS iQbue Celebration Edition को TVS iQube 3.4 kWh और TVS iQube S में ही पेश किया जाएगा। TVS iQube के इस खास एडिशन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने के बाद लिमिटेड संख्या में बनाया जाएगा। TVS iQube के Celebration Edition को ड्यूल टोन कलर स्‍कीम में पेश किया गया है। यह दिखने में और आकर्षक हो जाएगा।

ये हैं TVS iQube Celebration Edition की सारी खूबियां

TVS iQube Celebration Edition
TVS iQube Celebration Edition । Image Source: Google

TVS ने जो सेलिब्रेशन एडिशन पेश किया गया उसमें कॉस्‍मैटिक बदलाव किए गए हैं। पर बैटरी और मोटर में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। TVS iQube 3.4 kWh वेरिएंट में सिंगल चार्ज में 100 किमी की ही रेंज मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 0-100 फीसदी तक चार्ज करने में 4.30 घंटे का समय लगता है।

वहीं दूसरी तरफ TVS iQube S में सिंगल फुल चार्ज में 100 किमी की रेंज मिलती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0-80 फीसदी चार्ज होने में 4.30 घंटे का समय लेता है।

इसे भी पढ़ें- इस साल लॉन्च हो सकता है Samsung का Galaxy S24 FE फोन, ये खूबियां मिलेंगी

बुकिंग हुई शुरू

TVS कंपनी की तरफ से जानकारी दी गई है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग 15 अगस्‍त से शुरू कर दी जाएगी। इसकी बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप के माध्यम की जा सकती है। वहीं TVS iQube सेलिब्रेशन एडिशन की डिलीवरी 26 अगस्‍त से शुरू की जाएगी।

TVS iQube सेलिब्रेशन एडिशन की कीमत

कीमत की बात करें तो TVS iQube 3.4 kWh वेरिएंट के सेलिब्रेशन एडिशन को 1.19 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर उतारा गया है। वहीं TVS iQube S वेरिएंट को 1.29 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत उतारा गया है।

इसे भी पढ़ें- Chankya Niti: लंबी उम्र जीना है तो ये एक सीख याद रखो, बुढ़ापा भी जवान लोगों की तरह जिओगे

अब TVS iQube सेलिब्रेशन एडिशन सड़कों पर कैसी परफॉरमेंस देगा ये तो इसके लॉन्च होने के बाद पता चलेगा। वैसे तो स्कूटर में कुछ बदलाव नहीं हुआ बस इसके लुक में थोड़ा बदलाव किया गया है।