TVS Raider iGO: टीवीएस मोटर्स की तरफ से अपनी मोस्ट पॉपुलर बाइक टीवीएस रेडर (TVS Raider) के iGO वेरिएंट को मार्केट में उतारा गया है। बता दें कि कंपनी ने अभी तक करीब अपनी TVS Raider की करीब 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर ली है और इसी का जश्न मानाने के लिए नए वेरिएंट को लॉन्च किया है।
TVS Raider के नए वेरिएंट में क्या मिलती हैं खूबियां
TVS Raider के नए वेरिएंट iGO में बूस्ट मोड दिया गया है, जिसमें iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी दी गई है। यह 125 cc सेगमेंट में सबसे फास्ट बाइक हो गई है। इसमें 85 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ एक अपग्रेडेड रिवर्स LCD कनेक्टेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। नए वेरिएंट को नार्डो ग्रे कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है, जिसमें रेड कलर के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
TVS Raider के नए वेरिएंट में मिलने वाला इंजन और माइलेज
TVS Raider के नए वेरिएंट iGO में 124.8 cc का एयर और ऑयल-कूल्ड 3V इंजन मिलता है। iGO असिस्ट टेक्नोलॉजी वाला यह इंजन 8.37kW की पावर पैदा करता है। यह इंजन 6000 rpm पर 11.75 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह बाइक सिर्फ 5.8 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेता है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।
इसमें माइलेज 10 फीसदी और ज्यादा बेहतर मिलता है। इसमें गैस-चार्ज्ड 5-स्टेप एडजस्टेबल मोनो-शॉक सस्पेंशन, लो फ्रिक्शन फ्रंट सस्पेंशन और स्प्लिट सीट मिलते हैं। इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- Mukhyamantri Yuva Udyami Vikas Scheme: युवाओं को मिलेगा 5 लाख रुपये का लोन, ब्याज नहीं देना होगा, देखें डिटेल
मार्केट में इन बाइक से होता है मुकाबला
TVS Raider के नए वेरिएंट iGO के बारे में कंपनी का कहना है कि इसमें पहली बार बूस्ट मोड दिया जा रहा है, जो कि ज्यादा 0.55 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इससे माइलेज 10 फीसदी और भी ज्यादा बेहतर होता है। इस बाइक का मुकाबला मार्केट में हौंडा शाइन, एसपी और बजाज पल्सर एन 125 जैसी बाइक्स से होता है।
इसे भी पढ़ें- अब घर बैठे कराएं FD, अपने हिसाब से चुने अवधि और पाएं सबसे ज्यादा 9.5 फीसदी रिटर्न, देखें
अभी हाल ही में बजाज मोटर्स ने नई Pulsar N125 को भी लॉन्च किया है, जिसकी एक्स-शोरूम शुरुआती कीमत 94,707 रुपये है। पल्सर की तुलना में टीवीएस रेडर का नया वेरिएंट करीब 36000 रुपये महंगा है।
इसे भी पढ़ें- क्या मार्केट में लौटेगी Yamaha RX 125, जबरदस्त फीचर्स, लुक और 77kmpl माइलेज के साथ दोबारा मचाएगी बवाल!
Post Office की इस स्कीम ने मचाया बवाल, सीधे मिल रहे करीब 6000 रुपये!