UP Shramik Bharan Poshan Yojana: सरकार खाते में भेजगी 1000 रुपये, जल्दी से आप भी इस योजना में करें आवेदन

UP Shramik Bharan Poshan Yojana

UP Shramik Bharan Poshan Yojana: उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से श्रमिकों यानी मजदूरों की आर्थिक मदद और जिंदगी को सुधारने के लिए यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना (UP Shramik Bharan Poshan Yojana) को शुरू की गई। इस योजना के तहत श्रमिकों को भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद दी जाएगी। मजदूरों को हर महीने 1000 रुपये की रकम दी जाएगी। यह रकम उनके खाते में सीधे भेजी जाती है। इस योजना का फायदा महिला और पुरुष श्रमिकों दोनों को दिया जाता है।

UP Shramik Bharan Poshan Yojana को शुरू करने का मकसद

अपने देश में आज भी कई मजदूर काम करने के वाबजूद अपने खर्चे पूरे नहीं कर पाते हैं। वो अपनी कमाई से अपने दैनिक खर्चों को पूरा नहीं कर पाते हैं। इसी को देखते हुए सरकार ने यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना (UP Shramik Bharan Poshan Yojana) को शुरू किया है। इस योजना के तहत 1000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है।

UP Shramik Bharan Poshan Yojana का फायदा पाने के लिए पात्रता

  1. जो आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी है वो UP Shramik Bharan Poshan Yojana में आवेदन करने के योग्य है।
  2. आवेदक के पास पहले से श्रम कार्ड होना चाहिए।
  3. आवेदक की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  4. आवेदक मजदूर होने चाहिए।

इसे भी पढ़ें- New Royal Enfield: मार्केट में सबकी वॉट लगाने रॉयल एनफील्ड ला रही है तगड़ी 750cc बाइक, लुक और फीचर्स मिलेंगे बहुत कमाल

UP Shramik Bharan Poshan Yojana में आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज

यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना (UP Shramik Bharan Poshan Yojana) में आवेदन करने के लिए कुछ जरूरी दस्तावेज चाहिए होंगे। जैसे कि इसमें आवेदन करने के लिए श्रम कार्ड, आधार कार्ड, श्रम कार्ड से लिंक बैंक खाता होना चाहिए और श्रम कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चाहिए होंगे।

इसे भी पढ़ें- जल्दी-जल्दी घर में भर लो खाने-पीने का सामान, देश में फिर से लगेगा लॉकडाउन, बताई गई ये बड़ी वजह

UP Shramik Bharan Poshan Yojana का पैसा ऐसे चेक करें

अगर मजदूरों को UP Shramik Bharan Poshan Yojana के तहत मिलने वाले 1000 रुपये को चेक करना है तो घर बैठे मोबाइल से चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे चेक करें।

  • पैसा चेक करने लिए आवेदक को सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट upssb.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर जाकर ‘श्रमिक भरण पोषण योजना’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब जो मोबाइल नंबर श्रम कार्ड से रजिस्टर्ड है उसे दर्ज करें।
  • अब सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद श्रम कार्ड का पेमेंट स्टेटस दिखने लगेगा।
  • आपको 1000 रुपये की डिटेल दिखने लगेगी।

UP Shramik Bharan Poshan Yojana में आवेदन कैसे करें

यूपी श्रमिक भरण पोषण योजना में आवेदन करना काफी आसान बनाया गया है। अगर किसी का श्रम कार्ड बना हुआ है तो अलग से आवेदन नहीं करना पड़ेगा। सरकार श्रम कार्ड धारकों की जानकारी लेकर सीधे श्रमिकों के खाते में पैसे भेज देगी।

इसे भी पढ़ें- LIC की मालामाल स्कीम, हर दिन 45 रुपये निवेश करके मिलेंगे 25 लाख रुपये

Post Office RD Scheme: हर महीने छोटी सी रकम निवेश करें, बाद में पाएं लाखों, जानें क्या है मालामाल स्कीम

8499 रुपये की किफायती कीमत में लॉन्च हुआ Redmi का धांसू 5G स्मार्टफोन, मिलेगा 8GB तक रैम, 50MP कैमरा और बड़ी डिस्प्ले

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel