UP Weather Update: यूपी में गर्मी बनी यमराज! 1 दिन में 171 की मौत हुई, इन जगहों पर अभी भी ज्यादा गर्मी

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी ने हाहाकार मचा रखा है। खबर है कि यूपी में गर्मी की वजह से 171 लोग काल के गाल में समा गए। प्रदेश के जिले काफी ज्यादा गर्म रहे। यहां कहीं-कहीं जगह दिन के साथ-साथ रात भी गर्म रही। वहीं मंगलवार को यूपी के कई शहरों में आंधी और बारिश देखने को मिलेगी।

यूपी के कानपुर और बुंदेलखंड जिले में तपती गर्मी का दौर जारी रहा। वहीं उरई में 46.4 डिग्री का तापमान रहा। कानपुर में रात को 35.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 से लेकर 7 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया। प्रयागराज में और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिली। लखनऊ और बरेली में रात को सबसे ज्यादा गर्म तापमान दर्ज किया गय। बुंदेलखंड के बांदा, हमीरपुर झांसी में बारिश देखने को मिली।

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी तराई इलाकों में 19 जून से गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है। इसके बाद कुछ हद तक लू से राहत मिलेगी। इसके आलावा अलग-अलग हिस्सों में अगले चार दिनों में गर्मी से राहत मिलने वाली है।

बाजार में बिक रहे हैं जहरीले आम! खाने पर बड़ी बीमारी बना देंगे, FSSAI ने कहा इस तरह इनकी पहचान करें

यूपी में गर्मी ने ली इतने लोगों की जान

यूपी में गर्मी की वजह से मंगलवार को कानपुर और बुंदेलखंड में 62 लोगों की मौत हुई। इनमें कानपुर में 11, बांदा में 13, फतेहपुर में 12, हमीरपुर में 10, चित्रकूट में 8, महोबा में 5 और इटावा में 3 लोगों की मौत हुई। वहीं बाराबंकी में 1 होमगार्ड, रेलयात्री और रिटायर कर्मचारी की मौत हुई। अमेठी में 1 बुजुर्ग, गोंडा में 1 बुजुर्ग और रायबरेली में 1 शख्स की मौत हुई। अवध के जिलों में 6 लोगों की मौत गर्मी के कारण हुई।

PM Kisan Yojana: आ गया पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त का पैसा, ऐसे चेक करें

पूर्वाचल में 9 जिलों में 64 लोग काल के गाल में समा गए। यहां मिर्जापुर में 15, वाराणसी में 18, बलिया में 12, गाजीपुर में 7, चंदौली में 7, सोनभद्र में 2, आजमगढ़ में 1, भदोही में 1 और मऊ में 1 की मौत हुई।

महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा
महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा