ये 3 सस्ती 7 सीटर कारें बना देंगी दीवाना, आते ही अर्टिगा, स्कॉर्पियो और इनोवा को लगेगा झटका, कीमत बेहद किफायती

अगर आप 7 सीटर कारों को पसंद करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल मार्केट में नई 7 सीटर कारें लॉन्च होने वाली हैं। इन अपकमिंग 7 सीटर कारों में गजब का स्पेस मिलेगा। इसके साथ ही नए दमदार इंजन को जोड़ा जाएगा। इसमें नए फीचर्स को भी जोड़ा गया है।

वैसे भारतीय बाजार में उपलब्ध होने वाली 7 सीटर कारों की बात करें तो इस सेगमेंट में मारुति अर्टिगा की सबसे ज्यादा मांग है। इसके आलावा महिंद्रा स्कॉर्पियो, महिंद्रा बोलेरो, किआ कैरेंस, मारुति ईको, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और महिंद्रा XUV700 जैसे मॉडल भी उपलब्ध हैं। इन 7 सीटर कारों में काफी बढ़िया स्पेस मिलता है। आइए आपको अपकमिंग 7 सीटर कारों के बारे में बताता हैं।

निसान कॉम्पैक्ट MPV

Nissan Compact SUV
7 Seater Family Cars in India Nissan Compact SUV । Image Source

निसान इंडिया रेनो ट्राइबर पर बेस्ड एक नई एंट्री-लेवल MPV लाने वाली है। निसान कॉम्पैक्ट MPV में मैग्नाइट सब-कॉम्पैक्ट SUV के डिजाइन एलिमेंट दिए गए हैं। इसमें ज्यादातर फीचर, इंटीरियर लेआउट और इंजन सेटअप को भी मैग्नाइट से लिया जा सकता है।

हालांकि फिर भी यह अलग दिखाई देती है। निसान कॉम्पैक्ट MPV में 1.0L, 3-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 71 bhp की अधिकतम पावर और 96 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस 7 सीटर कार को 6 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाई जा सकती है।

इसे भी पढ़ें- Hero कंपनी ने ला दी धांसू बाइक, जोड़े गए ऐसे फीचर्स कि सब गाड़ीकी वॉट लग जाएगी, इतनी है कीमत

किआ कैरेंस EV

Kia Carens EV
7 Seater Family Cars in India Kia Carens EV । Image Source: Google

किआ इंडिया अपनी इलेक्ट्रिक कार किआ कैरेंस EV को भारतीय बाजार में लाने की तैयारी कर रही है। इसमें कैरेंस EV और साइरोस EV को शामिल किया जा सकता है। इन दोनों मॉडल को 2025 की दूसरी छमाही में लाने की संभावना है।

अपकमिंग किआ कैरेंस EV को लेकर अभी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस EV को कम कीमत में लाने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें- 8GB रैम के साथ बेहद सस्ती कीमत पर आ रहा है Redmi 14C, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5160mAh बैटरी

मारुति कॉम्पैक्ट MPV

Maruti Compact MPV
7 Seater Family Cars in India Maruti Compact MPV । Image Source: Google

मारुती सुजुकी एक सब-4 मीटर MPV लाने की तैयारी कर रही है। यह एक तरह से  जापान-स्पेक स्पैसिया पर बेस्ड एक नई मिनी MPV होगी। इसमें नए Z-सीरीज का पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो स्विफ्ट हैचबैक में भी मिलता है।

वहीं कंपनी नए HEV पावरट्रेन पर काम कर रही है। इसे कंपनी अपने कई प्रोडक्ट में देने वाली है, जिसमें फ्रोंक्स फेसलिफ्ट, न्यू जनरेशन बलेनो, स्पैसिया-बेस्ट मिनी MPV और न्यू जनरेशन स्विफ्ट शामिल होंगी।