ऑटो मार्केट में नए वाहन लगतार लॉन्च हो रहे हैं, जिनमें कई सारे अमेजिंग वाहन शामिल हैं। वहीं अगर आप आने वाले समय में नई कारों का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। दरअसल अभी कई वाहन निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में नए प्रोडक्ट लाने वाले हैं। इस लिस्ट में MG Motors, Mercedes और Tata Motors जैसी कपनियां शामिल हैं। यही कंपनियां अपनी कारों को लॉन्च (Upcoming Cars in India) करने वाली हैं।
Upcoming Cars in India
MG Windsor EV
एमजी मोटर्स अपनी अपकमिंग (Upcoming Cars in India) इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने वाली है। यह इलेक्ट्रिक कार MG Windsor EV है और इसे 11 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी 11 सितंबर को पता चलेगी।
Tata Curvv ICE
टाटा मोटर्स की तरफ से टाटा कर्व का ICE लॉन्च करने की योजना है, जो कि कूपे स्टाइल एसयूवी है। कंपनी ने इसके पहले टाटा कर्व का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भारतीय बाजार में पेश कर चुकी है। अब 2 सितंबर को टाटा कर्व का पेट्रोल और डीजल वेरिएंट लॉन्च होगा। इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत 17 लाख रुपये से शुरू होती है। इस हिसाब से टाटा कर्व के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट की कीमत इसी के आसपास हो सकती है। हालांकि अब देखने होगा कि कीमत क्या होगी।
Tata Nexon iCNG
टाटा मोटर्स की तरफ से टाटा नेक्सन का CNG वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। यह कार Tata Nexon iCNG है। बता दें कि इसके पहले टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन के फेसलिफ्ट और इलेक्ट्रिक वेरिएंट को पहले ही लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने अपनी Tata Nexon iCNG को इसी साल भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो में दिखाया था।
इसे भी पढ़ें- Bajaj फिर से मचाएगी तहलका! अगले साल लाएगी EV और इथेनॉल मॉडल, एक CNG बाइक भी शामिल
Hyundai Alcazar
हुंडई अपनी अल्कजार को लाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने Hyundai Alcazar की बुकिंग शुरू कर दी है। हालांकि अभी इसकी लॉन्चिंग डेट को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। यह कार 6 और 7 सीटर दोनों में आ सकती हैं। इस कार की खूबियों के बारे में जानकारी दे दी गई है।
इसे भी पढ़ें- Infinix मचाने जा रहा है तहलका! मार्केट में आने वाला है पतला खूबसूरत फोन, खूबियां देख तुरंत खरीदने जाओगे
Mercedes Maybach EQS SUV 680
मर्सडीज अपनी Maybach इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार में 5 सितंबर को लॉन्च करेगी। इस कार को बीते साल में चीन में लॉन्च किया गया है। इसमें 108.4 kwh का मोटर जोड़ा गया है, जो कि 658 bhp की अधिकतम पावर और 950 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगी। कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार में 600 किमी तक की रेंज मिलेगी।
Skoda Kylaq
स्कोडा अपनी Kylaq की नई एसयूवी को लॉन्च करने वाली है। हालांकि अभी इस कार की लॉन्चिंग को लेकर काफी समय है। इसे कंपनी की नई सब-4 मीटर कार बताया जा रहा है। Skoda Kylaq कार (Upcoming Cars in India) को भारतीय बाजार में अगले साल तक लॉन्च किया जाएगा।