Upcoming Cars in October 2024: मार्केट में जलवा बिखेरने आ रही हैं ये नई कारें, सभी हैं धांसू

Upcoming Cars in October 2024
Upcoming Cars in October 2024 । Image Source: Google

Upcoming Cars in October 2024: भारत का ऑटो बाजार काफी बड़ा हो चुका है। यहां आए दिन नए वाहन लॉन्च होते रहते हैं। वहीं अगर आप नया वाहन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह आपके लिए खास खबर है। दरअसल फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है और ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियां नए वाहनों को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है। इनमें कई बड़ी कंपनियों की कारें शामिल हैं।

मार्केट में जो नई कारें लॉन्च होने जा रही हैं, उनमें एसयूवी, एमपीवी से लेकर इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल हैं। बता दें कि ये नई कारें अक्टूबर महीने में लॉन्च (Upcoming Cars in October 2024) की जा रही हैं। आइए इन नई कारों के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Upcoming Cars in October 2024 के बारे में जानें…

Upcoming Cars in October 2024
Upcoming Cars in October 2024 । Image Source: Google

Kia Carnival

किआ की तरफ से किआ कार्निवाल (Kia Carnival) एमपीवी को 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जा रहा है। इस एमपीवी को 6 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में लाया जा रहा है। इस नई जनरेशन किआ कार्निवाल को बेहतर आकर्षक लुक के साथ कंफर्ट और स्टैंडर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे। जानकारी के अनुसार, नई किआ कार्निवाल की बुकिंग 16 सितंबर से शुरू की जाएगी। कंपनी ने बुकिंग के लिए 2 लाख रुपये कीमत रखी है।

नई किआ कार्निवाल को भारतीय बाजार में 50 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च करने की संभावना है। इसमें 2.2 लीटर का 4 सिलिंडर डीजल इंजन देखने को मिलेगा। इंजन के साथ 8 स्पीड ट्रांसमिशन ऑप्शन को जोड़ा गया है। वहीं अंतर्राष्ट्रीय  स्तर पर मिलने वाली कार्निवल में 1.6-लीटर टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड और 3.5-लीटर V6 पेट्रोल इंजन भी दिया है।

नई कार्निवाल में 12.3 इंच का डुअल कर्व्ड डिस्प्ले, ADAS लेवल 2, डुअल सनरूफ, वेंटिलेशन, लेग सपोर्ट,  इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सीटें, पावर स्लाइडिंग डोर, 12 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम, अपडेटेड डिजिटल की, डैशबोर्ड पर एम्बिएंट लाइटिंग, हेड-अप डिस्प्ले, डिजिटल रियर-व्यू मिरर और फिंगरप्रिंट रिकग्निशन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Kia EV9

किआ की तरफ अपनी इलेक्ट्रिक एसयूवी Kia EV9 को लॉन्च किया जाना है। कहा जा रहा है कि इलेक्ट्रिक एसयूवी को 6-7 सीटर ऑप्शन के साथ लाया जाएगा और 3 अक्टूबर तक पेश किया जा सकता है। Kia EV9 E-GMP स्केटबोर्ड प्लैटफॉर्म पर बेस्ड है। किआ कंपनी की तरफ से अपनी इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को 80 लाख रुपये की  एक्स-शोरूम कीमत पर पेश किया जा सकता है।

इसमें 99.8 kWh बैटरी पैक देखने को मिलेगा। बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा जाएगा, जो कि 384 PS की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें सिंगल फुल चार्ज पर 500 km तक की रेंज मिलेगी। चार्जिंग की बात करें तो अगर आप बैटरी को 350 kW DC फास्ट चार्जर से चार्ज करते हैं तो  10 से 80 फीसदी तक चार्ज करने में सिर्फ 24 मिनट का समय लगता है।

इसमें 12.3 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लग्जरी केबिन, मॉडर्न डैशबोर्ड, वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, ट्रिपल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और लेवल 2 अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Nissan Magnite Facelift

निसान कंपनी की तरफ से अपनी एंट्री लेवल एसयूवी Nissan Magnite Facelift को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा रहा है। कंपनी Nissan Magnite के फेसलिफ्ट मॉडल को 4 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च के पहले कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी। ग्राहक 11 हजार रुपये के साथ डीलरशिप पर ऑफलाइन और वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

अभी कंपनी ने Nissan Magnite के फेसलिफ्ट की कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया है। वैसे मौजूदा मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है। ऐसे में फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत को 40 से 50 हजार रुपये ज्यादा रखा जा सकता है। कंपनी 5 अक्टूबर से इसकी डिलीवरी को शुरू कर देगी।

इसमें 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टॉर्क पैदा करेगा। इंजन के साथ ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन को जोड़ा जाएगा। इसका ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट 19.70 kmpl और मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट 19.35 kmpl का माइलेज देता है, जो कि ARAI-प्रमाणित है।

इसके आलावा 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी मिलेगा। यह इंजन 99hp की पावर और 160Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन जोड़ा जाएगा।

Nissan Magnite Facelift में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इलेक्ट्रिक सनरूफ, 6 एयरबैग्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, अपग्रेडेड सीट अपहोल्स्ट्री, एम्बिएंट लाइटिंग, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन चार्जर, चाइल्ड ISOFIX सीट एंकर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- Best and Cheapest Electric Car: ये रहीं सस्ती और लंबी रेंज वाली 5 इलेक्ट्रिक कारें

PM Surya Ghar Yojana: सरकार की अनूठी पहल, सबको मिलेगी फ्री बिजली, सोलर पैनल लगाने का खर्चा भी देगी

BYD eMAX7 

BYD भारतीय बाजार में अपनी नई BYD eMAX7 इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 8 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इस इलेक्ट्रिक कार को 51000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं। बीवाईडी के ऑफिशियल आउटलेट्स और वेबसाइट पर जाकर इलेक्ट्रिक कार को बुक कर सकते हैं।

BYD eMAX 7 इलेक्ट्रिक कार 6 सीटर और 7 सीटर दोनों ऑप्शन के साथ मिलेगी। कंपनी इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी पैक ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इसमें 55.4 kWh और 71.8 kWh दो बैटरी पैक देखने को मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक कार के 55.4 kWh बैटरी वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर जोड़ा गया है। वहीं 71.8 kWh बैटरी वेरिएंट में ज्यादा पावरफुल मोटर मिलती है।

इसके 55.4 kWh बैटरी वेरिएंट में सिंगल चार्ज पर 420 किमी की रेंज मिलेगी। वहीं 71.8 kWh बैटरी वेरिएंट में सिंगल चार्ज पर 530 किमी की रेंज मिलेगी। इसमें 12.8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, लेवल 2 ADAS सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, फुल ग्लास रूफ और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें- Top 10 Bike and Scooter in India: सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले 10 बाइक और स्कूटर, लोग आंख मूंदकर खरीद लेते

5G Smartphone under 10000 Rs: 10 हजार रुपये से कम में आते हैं ये धांसू 5G स्मार्टफोन, जल्दी खरीदें

Mercedes Benz E Class LWB

लग्‍जरी वाहन निर्माता मर्सिडीज की तरफ से अपनी ई-क्‍लास के लॉन्‍ग व्‍हील बेस वर्जन को अक्टूबर महीने में लॉन्च किया जाएगा। इसमें कई नए फीचर्स और  हाइब्रिड तकनीक देखने को मिलेगी। कंपनी इसमें पावरफुल बैटरी देगी, जिससे काफी लंबी रेंज मिलेगी। कंपनी अपनी इस कार को 80 लाख रुपये के करीब लॉन्च कर सकती है। मार्केट में इसे 9 अक्टूबर को लॉन्च किया जा सकता है।

Disclaimer: इस लेख में हमने अक्टूबर में लॉन्च होने वाली कारों के बारे में बताया है। इसमें एसयूवी, एमपीवी से लेकर इलेक्ट्रिक एसयूवी शामिल हैं। हमने यहां इन अपकमिंग कारों के बारे में विस्तार से बताया है। अगर आप आने वाले समय में कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप यहां से जानकारी ले सकते हैं।

Follow Dhruvvani News On Google News
Join Dhruvvani News WhatsApp Channel
Join Dhruvvani News Telegram Channel