Upcoming Electric Cars: जल्द ही मार्केट में लॉन्च होने वाली हैं ये 3 धांसू इलेक्ट्रिक कारें, जबरदस्त रेंज और फीचर्स मिलेंगे

Upcoming Electric Cars: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक सेगमेंट में जबरदस्त इलेक्ट्रिक मौजूद हो चुकी हैं, जिन्हें ग्राहकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। लोगों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। इसी को देखते हुए वाहन निर्माता कंपनियां नई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च कर रही हैं।

वैसे आपको जानकर हैरानी होगी कि भारत में इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में सबसे ज्यादा दबदबा टाटा मोटर्स का है। टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार बिक्री में करीब 65 फीसदी हिस्सेदारी है। टाटा मोटर्स की टाटा पंच EV, टाटा नेक्सन EV, टाटा टिगोर EV, टाटा टियागो EV हालिया लॉन्च टाटा कर्व EV मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध हैं।

अब इलेक्ट्रिक सेगमेंट में डिमांड को देखते हुए कई पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनियां आगे समय में नए इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने जा रही हैं। जाहिर है कि इस समय पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ रूख कर रहे हैं। अब अगर आप कोई नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस खबर को पढ़ें। दरअसल यहां हम आपको अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों (Upcoming Electric Cars) के बारे में बताने जा रहा हूं। आइए इन कारों (Upcoming Electric Cars) के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन, ड्राइविंग रेंज और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।

Upcoming Electric Cars के बारे में जानें…

Upcoming Electric Cars
Upcoming Electric Cars । Image Source: Google

Mahindra XUV 3XO EV

पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी अपनी पॉपुलर एसयूवी महिंद्रा XUV 3XO का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च करने जा रही है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि अभी हाल ही में महिंद्रा ने XUV 3XO के पेट्रोल वेरिएंट को लॉन्च लॉन्च किया था, जो कि एसयूवी XUV 300 का अपडेटेड वर्जन है। नई Mahindra XUV 3XO EV में नए डिजाइन के ग्रिल, थोड़ा अलग बैजिंग और अलग सेट का बंपर सेट किया जा सकता है। वहीं हेडलैंप सेटअप और LED डेटाइम रनिंग लैंप को XUV 3XO से लिया जा सकता है।

Mahindra XUV 3XO EV को 34.5 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें सिंगल चार्ज में करीब 375 किमी की रेंज मिलने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक चार्जिंग के लिए एसी (AC) के साथ डीसी (DC) चार्जिंग सपोर्ट भी मिलेगा। वैसे इसके इलेक्ट्रिक मोटर के बारे में कोई जांनकारी सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा XUV 3X0 EV का मुकाबला मार्केट में टाटा नेक्सन EV और टाटा पंच EV से होने वाला है।

Hyundai Creta EV

हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) को भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया है। इसी के बाद अब कंपनी हुंडई क्रेटा के इलेक्ट्रिक वर्जन (Hyundai Creta EV) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे भारतीय सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसकी लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म हो चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai Creta EV को भारतीय बाजार में साल 2025 में लॉन्च किया जा सकता है।

हुंडई क्रेटा EV के बैटरी पैक और मोटर के बारे में जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि संभावना है कि इसमें सिंगल चार्ज पर 400 किमी से ज्यादा रेंज मिल सकती है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्यूल स्क्रीन मिलेगी, जिसमें एक इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले होगी। इसके आलावा 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग,  इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इस इलेक्ट्रिक कार में ड्यूल 10.25-इंच डिजिटल स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और दूसरी ड्राइवर डिस्प्ले के लिए), ड्यूल-जोन एसी, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर दिए जाएंगे। एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADS) मिलता है, जिसके तहत लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई क्रेटा EV को भारतीय बाजार में 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इसका मुकाबला मार्केट में MG ZS EV और Tata Curvv EV से होगा।

इसे भी पढ़ें- Business Ideas: सिर्फ 50000 रुपये में शुरू कर सकते हैं ये बिजनेस, कमाई की कोई सीमा नहीं!

Best 5 CNG Cars: सीएनजी कार खरीदना है तो यहां देखिए बढ़िया माइलेज वाली CNG कारें

Maruti Suzuki eVX

पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च करने जा रही है। इसका नाम मारुति सुजुकी eVX (Maruti Suzuki eVX) और यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसकी लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म हो चुकी है। कहा जा रहा है कि भारत में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को साल 2024 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

इस 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार में 60 Kwh का बैटरी पैक मिलेगा। बैटरी के साथ ड्यूल मोटर सेटअप को जोड़ा गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, मारुति सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक कार में लगभग 500 किमी की रेंज मिलेगी। इसमें बड़ा कनेक्टेड स्क्रीन सेटअप, 360 डिग्री कैमरा और वायरलैस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें- Top 3 MG Electric Cars: ये रहीं एमजी की बेस्ट इलेक्ट्रिक कारें, कम कीमत में लंबी रेंज मिलेगी, देखें पूरी डिटेल

Post Office Best Scheme: तगड़ी कमाई करनी है तो पोस्ट ऑफिस की इन स्कीम में निवेश करें

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मारुति सुजुकी eVX को भारतीय बाजार में 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला मार्केट में Hyundai Kona Electric और MG ZS EV से होगा।

Conclusion: इस लेख में हमने भारतीय बाजार में जल्द लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक कारों 9Upcoming Electric Cars) के बारे में बताया है। जैसे कि आपको ऊपर बताया है कि इनमें शानदार बैटरी पैक और शानदार रेंज मिलेगी। हालांकि अगर आपको इलेक्ट्रिक कार खरीदनी हैं तो कुछ दिन इंतजार कर लीजिए। आप इन नई अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों (Upcoming Electric Cars) को खरीद सकते हैं। आपको लेख में इनके बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके आलावा इनके लॉन्च होने के बाद आप खुद से भी जानकारी ले सकते हैं।