हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी जबरदस्त बाइक को अपडेट करके पेश किया। यह बाइक अपडेटेड करिज्मा XMR 210 (Updated Hero Karizma XMR 210) है, जिसे 2024 EICMA इवेंट में डिस्प्ले के जरिए दिखाया गया। New Hero Karizma XMR 210 को देखकर पता चला कि इसमें दो अपडेट दिए गए है, जो कि सस्पेंशन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर हैं।
New Hero Karizma XMR 210
नई Hero Karizma XMR 210 में पहले से बेहतर हैंडलिंग और बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलने की उम्मीद है। इसे फुल-कलर TFT स्क्रीन देखने को मिलेगा, जो Xpulse 210 में भी देखने को मिली थी। नई करिजमा में LCD मिलता है, जिसमें ज्यादा बेहतर जानकारी देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- फोन में दोनों तरफ डिस्प्ले, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और DSLR क्वॉलिटी वाला कैमरा, सस्ते में मिल रहा है यह 5G फोन
New Hero Karizma XMR 210 में मिलने वाला इंजन
नई Hero Karizma XMR 210 के इंजन को लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि 210cc लिक्विड-कूल्ड इंजन मिल सकता है। यह इंजन 25bhp का अधिकतम पावर और 20Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को जोडा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- 6000 रुपये का निवेश, कुछ सालों में मिलेंगे करीब 20 लाख, आप भी शुरू करें Post Office PPF Scheme में निवेश
क्या होगी कीमत
कीमत की बात करें तो New Hero Karizma XMR 210 की एक्स-शोरूम कीमत 2 लाख रुपये रखा जा सकता है। वैसे मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 1,79,900 रुपये तक है। वहीं नई Hero Karizma XMR 210 को साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है। वैसे इसके अगले फेस्टिव सीजन के करीब लॉन्च होने की संभावना है।
इसे भी पढ़ें- Post Office scheme: थोड़ी बचत से और थोड़े समय में बनोगे लखपति, मालामाल करने वाली इस स्कीम में कब करेंगे निवेश