IRCTC की जरूरत नहीं, न ही लाइन में लगने की जरूरत, Indian Railway के इस ऐप पर आसानी से बुक करें टिकट

Indian Railway UTS App: भारतीय रेलवे की तरफ से बीते कुछ महीनों पहले अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (UTS) मोबाइल ऐप्लिकेशन लॉन्च किया गया था। इस ऐप के आने से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग करने के लिए टिकट काउंटर्स पर लंबी लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। यूटीएस मोबाइल टिकट ऐप्लिकेशन को Centre for Railway Information Systems (CRIS) ने बनाया है। इस ऐप को विंडोज और iOS वर्जन पर चलाया जा सकता है।

यूटीएस मोबाइल ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इससे टिकट बुक करने में बहुत सारा समय बचेगा और आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे।

कैसे इस्तेमाल करें यूटीएस मोबाइल ऐप

Indian Railway UTS App
Indian Railway UTS App । Image Source: Google

यूटीएस मोबाइल ऐप पर टिकट बुक करने के लिए दो मोड्स मिलते हैं, जिसमें पेपरलेस (Paperless) और पेपर (Paper) शामिल हैं। पेपरलेस टिकट बुकिंग करने के लिए आपके स्मार्टफोन में GPS जरूर इनेबल होना चाहिए। साथ ही यूजर को स्टेशन परिसर व रेलवे ट्रैक से दूर रहना होगा।

यूजर्स को पेपर टिकट बुकिंग के लिए ATVM/CoTVM किओस्क या जनरल बुकिंग काउंट से बोर्डिंग से पहले प्रिंटआउट लेना होगा।

यूटीएस मोबाइल ऐप पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले प्ले स्टोर जाकर यूटीएस मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसपर रजिस्टर करना होगा। रजिस्टर करने के लिए मोबाइल नंबर, नाम, पासवर्ड, जेंडर और जन्मतिथि जैसी जानकारी देनी होगी। इन सारी जानकारी को ऐप पर दर्ज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। इसे भी दर्ज करना होगा। जब रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा वैसे ही मोबाइल फोन पर एक SMS आएगा।

यूटीएस मोबाइल ऐप पर ऐसे करें पेपरलेस टिकट बुक

  1. यूटीएस मोबाइल ऐप पर टिकट बुक करने के लिए यूजरआईडी पासवर्ड के साथ लॉगइन करना पड़ेगा।
  2. इसके बाद ऐप में Normal Booking, Quick Booking, Platform Booking, Season Booking और QR Booking जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे।
  3. अगर रोजाना यात्रा करते हैं तो Normal Booking या Quick Booking ऑप्शन को चुनना होगा। प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग के लिए Platform Booking ऑप्शन को चुनना होगा।
  4. नॉर्मल बुकिंग के लिए ऐप पर Book and Travel (Paperless) के ऑप्शन को चुनना होगा। इसके बाद Depart from station और destination station जैसी जानकारी दर्ज करनी होगी।
  5. इसके साथ ही यात्री की डिटेल भरनी होगी और फिर फीस का भुगतान करना होगा।
  6. फीस का भुगतान करने के बाद मोबाइल की स्क्रीन पर टिकट आ जाएगा।
  7. इसमें पेपरलेस टिकट को रद्द या कैंसिल करने का ऑप्शन नहीं दिया जाता है।
  8. TTE को टिकट दिखाने के लिए Show Ticket फीचर में जाना होगा।