XUV700 की हेकड़ी निकाल देगी Toyota की ये एडवांस और लक्जरी SUV, मिलेगा आकर्षक लुक और दमदार इंजन, देखें कीमत और फीचर्स

Toyota Corolla Cross SUV

नई दिल्ली: भारतीय ऑटो बाजार में टोयोटा (Toyota) की जबरदस्त गाड़ियां मौजूद हैं। वहीं कंपनी लगातार नहीं कारें लॉन्च करती रहती है। अब इसी बीच खबर सामने आ रही है कि कंपनी Toyota Corolla Cross एसयूवी (SUV) को लॉन्च करने वाली है।

रिपोर्ट के अनुसार यह एक बड़ी थ्री रो Toyota Corolla Cross SUV होगी। इसमें कमाल के फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही पावरफुल इंजन देखने को मिलेगा। आइए Toyota Corolla Cross SUV के फीचर्स से लेकर कीमत तक की डिटेल जानते हैं।

Toyota Corolla Cross SUV का आकर्षक लुक

Toyota Corolla Cross SUV को बड़े बदलावों के पेश किया जाएगा। इसमें ब्लैक मेश पैटर्न और ब्लैक सराउंड के साथ बड़ी ग्रिल, डीआरएल के साथ स्वेप्ट-बैक फुल एलईडी हेडलैंप, कार के फ्रंट में फॉक्स स्किड प्लेट, बड़े व्हील आर्च और 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए जाएंगे। इसमें स्प्लिट रियर, रैप-अराउंड टेललाइट्स, रिफ्लेक्टर वाला ब्लैक बम्पर और स्किड प्लेट जैसी चीजें भी देखने को मिलेंगी।

ताजा अपडेट- Omkareswar Dam की सुरक्षा में CISF के मरीन कमांडो बोट पेट्रोलिंग में किए तैनात

Toyota Corolla Cross SUV में मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Toyota Corolla Cross SUV कार में एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, इंस्ट्रूमेंट पैनल के लिए 7 इंच TFT Display, पैनोरमिक व्यू मॉनिटर, किक सेंसर के साथ पावर्ड टेलगेट, ऑटोमैटिक मूनरूफ, पावर-एडवांस्ड और एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Toyota Corolla Cross SUV में मिलेगा दमदार इंजन

Toyota Corolla Cross SUV में दमदार इंजन देखने को मिलेगा। इसमें 1.8-लीटर हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 96.5 bhp की अधिकतम पावर और 163 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन के साथ सुपर CVT-i ट्रांसमिशन को जोड़ा जाएगा। इसमें पेट्रोल और डीजल दोनों ऑप्शन मिलेंगे।

Toyota Corolla Cross SUV कीमत

Toyota Corolla Cross SUV की शुरुआती कीमत 14 लाख रुपये होने की उम्मीद है। Toyota Corolla Cross मार्केट में Mahindra XUV700 को टक्कर देगी।

ताजा अपडेट- LPG Gas Cylinder: अब होगी मौज ही मौज, एलपीजी गैस सिलेंडर अब सिर्फ 520 रुपये में!

वैसे इस कार के परफॉरमेंस की बात करें तो इसमें जबरदस्त परफॉरमेंस मिलेगा। हालांकि सही परफॉरमेंस तभी पता चलेगा जब कार सड़क पर दौड़ेगी। वहीं इसमें फीचर्स भी कमाल के मिलते हैं। लुक के मामले में भी कार धांसू है। इसके आलावा इंजन भी दमदार दिया गया है।