पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड वीवो (Vivo) ने एक शानदार स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है और इसका नाम Vivo Y18i है। सबसे खास बात यह है कि इस डिवाइस को बेहद कम कीमत पर लाया गया है। वहीं कीमत के हिसाब से फीचर्स और स्पेसिफिकेशन काफी अच्छे दिए हैं। अब जो लोग बजट स्मार्टफोन तलाश कर रहे हैं थे उनके लिए बढ़िया ऑप्शन शाबित हो सकता है।
Vivo Y18i को 7,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लाया गया है। इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर, 5000 mAh की बड़ी बैटरी और 6.56-इंच का बड़ा डिस्प्ले जैसी खूबियां मिलती हैं। आइए Vivo Y18i डिवाइस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे बताते हैं।
Vivo Y18i फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वीवो के Y18i डिवाइस में 720×1,612 पिक्सल रेजोल्यूशन, 60Hz और 90Hz के बीच रिफ्रेश रेट और 528 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56-इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर मिलता है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड फनटच OS 14 पर काम करता है।
इसमें 4GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में लाया गया है। इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 1TB तक बढ़ा सकते हैं। फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए डिवाइस को IP54 की रेटिंग दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए Vivo Y18i डिवाइस में ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 MP का प्राइमरी कैमरा और 0.08 MP का सेकेंडरी कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। कीमत के हिसाब से कैमरा कॉलिटी काफी अच्छी है।
पावर बैकअप के लिए Vivo Y18i डिवाइस में 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। चार्जिंग के लिए 15W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। बैटरी का बैकअप काफी अच्छा है।
इसे भी पढ़ें- यह धांसू फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर महज 1681 रुपये में घर लाएं, यहां जानें कैसे
इसके आलावा डिवाइस में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, Wifi 5, ब्लूटूथ 5, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर भी दिए गए हैं। डिवाइस का वजन 185 ग्राम है और साइज 163.63 x 75.58 x 8.39mm है।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में आया Infinix Note 40 रेसिंग एडिशन, तेज चार्जिंग और जबरदस्त परफॉरमेंस के साथ खरीदें
Vivo Y18i की कितनी है कीमत
भारतीय बाजार में Vivo Y18i डिवाइस को GB रैम 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के साथ लाया गया है। इसकी कीमत 7,999 रुपये शुरआती रखी गई है। फोन को मार्केट से जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।