Vivo मार्केट में लाया 50MP कैमरा वाला बहुत सस्ता स्मार्टफोन, दिए हैं 12GB रैम और 5000 mAh बैटरी

वीवो (Vivo) एक पॉपुलर स्मार्टफोन ब्रांड है, जिसके जबरदस्त डिवाइस मार्केट में उपलब्ध हैं। अब वीवो ने एक और डिवाइस मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसका नाम Vivo Y36c है। यह स्मार्टफोन बजट में लॉन्च किया गया है। इसमें पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा, 6.56 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी मिलते हैं। आइए आपको इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में बताता हूं।

Vivo Y36c Smartphone

Vivo Y36c
Vivo Y36c । Image Source: Google

वीवो वाई36c स्मार्टफोन को रैम और स्टोरज के हिसाब से 4 अलग-अलग वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा रहा है। इसे 11 हजार रुपये से भी कम शुरूआती कीमत पर पेश किया गया है। फोन का डिजाइन बेहद अच्छा है, जिससे यह काफी खूबसूरत दिखता है।

Vivo Y36c में मिलने वाली खूबियां

कंपनी ने वीवो वाई36c स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट और 840 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। फोन लो ब्लू लाइट आई प्रोटेक्शन सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जिससे आंखों को सुरक्षा मिलती है। फोन के सेल्फी कैमरा में वॉटरड्रॉप नॉच लगा है। इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6300 6nm प्रोसेसर मिलता है।

फोन के पीछे की तरफ एक बड़ा रैक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलता है। यह 8.53 एमएम मोटा है और इसका वजन 185 ग्राम है। फोन का डिजाइन काफी अच्छा है। यह देखने में बेहद खूबसूरत है। इस डिवाइस को  IP54 रेटिंग दी गई है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा मिलती है।

इसे भी पढ़ें- Government Apps: काम के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, अब ये ऐप आएंगे काम, पैसा और समय भी बचेगा

फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में पीछे की तरफ 50MP का मेन कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया है। पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- Government Apps: काम के लिए सरकारी ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, अब ये ऐप आएंगे काम, पैसा और समय भी बचेगा

वीवो वाई36c कीमत और वेरिएंट

Vivo Y36c
Vivo Y36c । Image Source: Google

कंपनी ने वीवो वाई36c डिवाइस को चार अलग वेरिएंट में उपलब्ध करा रखा है। इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 yuan (करीब 10,500 रुपये), 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 yuan (करीब 11,700 रुपये), 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,099 yuan (करीब 12,900 रुपये) और 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 yuan (करीब 15,300 रुपये) है। वीवो के इस स्मार्टफोन को कंपनी की वेबसाइट पर खरीदा जा सकता है।