इन दिनों कलर्स टीवी का शो 'लाफ्टर शेफ्स' इन काफी सुर्ख़ियों में है, जिसमें कुकिंग के साथ हंसी-ठहाकों का तड़का भी लग रहा है। IImage Source: Google
इस शो में टीवी के नामचीन सितारे देखने को मिल रहे हैं। इस बीच शो का नया प्रोमों आया है जो कि काफी चर्चा में है। Image Source: Google
इस प्रोमो में विकी जैन ने नेशनल टीवी पर अखिंता लोखंडे संग प्यार में कुछ बोल दिया है जिसे सुनकर उनकी पत्नी के फेस एक्सप्रेसन देखने लायक हैं। Image Source: Google
शो में भारती सिंह दोनों से प्यार से जुड़ा सवाल पूछती हैं वो कहती हैं प्यार क्या होता है। Image Source: Google
अंकिता बोलती हैं कि प्यार एक सुंदर चीज है जिसमें झगड़ा भी होता है। जिसके बाद मनारा चोपड़ा हंसने लगती हैं। Image Source: Google
अंकिता की बात सुनने के बाद कृष्णा अभिषेक कहते, 'आपने एक बात गलत बोल दी है कि प्यार में झगड़ा भी होता है सिर्फ झगड़ा ही होता है। Image Source: Google
इसके बाद विकी जैन, अंकिता की ओर देखते हुए कहते हैं, 'मुझे लगता है कि ये प्यार हुआ नहीं था, शायद थोपा गया था। Image Source: Google
ये बोतले हुए विकी खूब हंसते हैं, लेकिन अंकिता उन्हें हैरानी से देखती हैं। IIImage Source: Google
शो में विकी अंकिता के अलावा समर्थ जुरैल, रुबीना दिलैक, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा जैसे नए चेहरे नजर आ रहे हैं। Image Source: Google