WhatsApp के इस नए फीचर से यूजर्स को आएगा मजा!

व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अपने यूजर्स के लिए नया फीचर रोलआउट किया है। यह नया फीचर स्टेट्स अपडेट के लिए है। कंपनी ने स्टेटस अपडेट के लुक में बड़ा बदलाव किया। बता दें कि इसके पहले स्टेटस में एक मिनट का ऑडियो और वीडियो शेयर करने का फीचर दिया गया था। WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप (WhatsApp) स्टेटस अपडेट के लिए रीडिजाइन्ड प्रीव्यू फीचर रोलआउट कर रहा है। WABetaInfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

इसे भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल भरवाने जा रहे हैं तो यहां चेक कर लें अपने शहर की कीमत

कंपनी ने चैनल्स फीचर का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए नए स्टेटस अपडेट ट्रे को एक अलग तरह से डिजाइन किया है। इससे यूजर्स को अपडेट टैब्स का हॉरिजॉन्टल लेआउट दिखेगा। वहीं कोई भी चैनल न फॉलो करने वाले यूजर्स को स्टेटस अपडेट का वर्टिकल लुक देखने को मिलेगा। कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए प्रीव्यू स्टेटस अपडेट में नए डिजाइन वाले थंबनेल को जोड़ दिया है।

इसे भी पढ़ें- RBI ने 500 रुपये को लेकर दिया बड़ा अपडेट, नई गाइडलाइन जारी करके दी यह सलाह

आ सकता है स्टेबल वर्जन

व्हाट्सऐप (WhatsApp) के पिछले अपडेट में स्टेटस अपडेट का वर्टिकल लुक दिखाई देता था। पर प्रोफाइल फोटो को रिप्लेस कर दिया था, जिससे  कॉन्टैक्ट्स को पहचानने में कठिनाई होने लगी थी। व्हाट्सऐप (WhatsApp) के इस नए अपडेट के आने से यूजर्स को प्रोफाइल फोटो के साथ एक थंबनेल भी दिखेगा, जो पहले से काफी अच्छा लगता है। इस नए फीचर को WABetaInfo ने गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर ऐंड्रॉयड ऐंड्रॉयड 2.24.14.2 में देखा है। बीटा यूजर्स के लिए इस फीचर का स्टेबल वर्जन भी जल्द रोलआउट कर दिया जाएगा।

महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा
महाराणा प्रताप के वंशज करते है आज के समय में ये काम अब हर स्टूडेंट को देगी मोदी सरकार फ्री लेपटॉप, ऐसे करना होगा आवेदन ! स्वामी विवेकानन्द की ये बातें अपना लो, जिंदगी बदल जाएगी मार्क ज़ुकरबर्ग को क्यों बेचना पडा अपना घर, क्या थी मजबूरी यश बने देश के सबसे महँगे विलेन, जानिए एक फिल्म के कितने करोड़ लेते है ! अनंत अम्बानी ने क्यों नहीं घटाया शादी के लिए वजन, नीता अम्बानी ने किया खुलासा