PM Kisan Yojana 18th Installment: सरकार किसानों पर काफी मेहरबान है। जाहिर है कि सरकार चाहती है कि किसानों की आय को दोगुना करके उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाया जाए। ऐसे ही सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) चला रही है। इस योजना के जरिए लाखों-करोड़ों किसानों को फायदा दिया जा रहा है।
बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं। ये 6000 रुपये 2000 रुपये की तीन किस्तों के रूप में दिए जाते हैं। ये किस्त सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है।
सरकार ने किसानों के खाते में अभी 17 किस्त भेज चुकी है। अब किसानों को 18वीं किस्त का इंतजार है। इधर रिपोर्ट्स में बताया गया है कि पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana 18th Installment) कब तक आएगी। 18वीं किस्त का फायदा 12 करोड़ किसानों को मिलेगा।
PM Kisan Yojana की 18वीं किस्त कब आएगी
जैसे बताया कि पीएम किसान योजना के तहत (PM Kisan Yojana) हर किस्त 4 महीने में दी जाती है। इस योजना की 17वीं किस्त किसानों के खाते में जून 2024 में भेजी गई थी। इस हिसाब से चार महीने बाद यानी सितंबर और अक्टूबर के बीच किसानों के खाते में 18वीं किस्त भेजी जा सकती है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नवंबर 2024 में किसानों के खाते में किस्त भेजी जाएगी।
अगर 18वीं किस्त आएगी तो लगभग 12 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा। हालांकि पीएम किसान योजना के तहत 18वीं किस्त को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
इसे भी पढ़ें- बेस्ट सस्ते में खरीदिए POCO का 12GB रैम वाला 5G फोन, मिलते हैं 50MP कैमरा और 5000 mAh बैटरी
पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त पाने के लिए ई-केवाईसी कराना जरूरी
रिपोर्ट्स के अनुसार, पीएम किसान योजना का फायदा उठाने के लिए किसानों को ई-केवाईसी (e-KYC) जरूरी है। किसान e-KYC को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं। अगर आपने ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो जल्दी से करवा लें। अगर ऐसा नहीं हुआ तो आपको अगली किस्त नहीं मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- SBI Scheme: एसबीआई की इस FD स्कीम में 1, 2, 3 और 5 साल के लिए 10 लाख रुपये निवेश करने पर होगी बंपर कमाई, देखें कैलकुलेशन
PM Kisan Yojana के तहत कैसे ऑनलाइन करवाएं ई-केवाईसी
- इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होमपेज पर e-KYC के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलेगा, जिसमें आधार नंबर दर्ज करना होगा।
- अब आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
- ओटीपी को डालने के बाद सबमिट के बटन के पर क्लिक करें।
- इस तरह आपका ई-केवाईसी पूरा हो जाएगा।