आज समय में लोग अमीर बनने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। इस संबध में एक ऐसा मामला सामने आया,जिसे जानकर आप हैरान हो जाओगे। बता दें कि एक 46 साल की महिला ने ऐसा कारनामा कर दिया, जो हैरान करने वाला है। यह महिला जापान की रहने वाली है और बैंक में काम करती है। इस महिला के पास बैंक के लॉकर की चाबी थी।
महिला ने बैंक मैनेजर की चाबी की कॉपी करके दूसरी चाबी बनवा ली। इसके बाद बैंक लॉकर से 55 करोड़ रुपये गोल्ड बिस्किट चुरा लिए। महिला ने इस पैसों से सारे शौक पूरे किए। इसके बड़ा सामने आया तो सभी हैरान रह गए हैं।
पुलिस ने बताया
यह मामला जापान के टोक्यो शहर का है। टोक्यो पुलिस ने जानकारी दी कि इस महिला का नाम युकारी इमामुरा है और वह MUFG बैंक में काम करती थी। बैंक ने इस महिला को काईन ब्रांच लॉकर्स की चाबी दे रखी थी। इन लॉकर्स में काफी कीमत की ज्वैलरी और करोड़ों रुपये रखे थे। इन लॉकर्स को ग्राहक और बैंक की चाबी दोनों की मदद से खोला जाता है। पर बैंक के पास एक्स्ट्रा चाबी भी होती है, जैसे कि अगर किसी ग्राहक के पास चाबी खो जाए तो इसका इस्तेमाल किया जा सके।
महिला ने ऐसे की चोरी
जापान की युकारी इमामुरा नाम की महिला ने ब्रांच से चाबी चुरा ली और इसके बाद अपनी चाबियों के साथ मिलाकर कॉपी कर लिया। इसके बाद उसने लॉकर्स को खोलकर ज्वैलरी, सोने के बिस्कुट चोरी करने लगी। बता दें कि जब कभी उस लॉकर्स के ग्राहक आते थे तो महिला उनसे बिजली कटौती की बात कहती थी। ग्राहक को अगली बार आने को कहती थी। वैसे ग्राहक 6 महीने या साल में एक बार भी नहीं आते हैं। इसी मौके का फायदा उठाकर महिला ने गहने और रुपये चुरा लिए। इस महिला ने पकड़े जाने से दो दिन पहले ही 20 किलो सोने की छड़ों को चुराया था। इस महीने ने एक साल में करीब 60 ग्राहकों के लॉकर्स की ज्वैलरी उड़ा दी।
इसे भी पढ़ें- शख्स ने 10 रुपये का चंदन लिया और हजारों रुपये कमा लिए, वायरल वीडियो में सामने आया
इसके बाद महिला ज्वैलरी को बेचकर पैसे ले लेती थी। इन पैसों से महिला ऐशो आराम की जिंदगी जी और सट्टेबाजी पर पैसा खर्चा किया। विदेश में जमकर घूमने गई। महिला ने अपना कर्जा भी चुका दिया। महिला ने बताया कि, उसे पता रहता था कि कौन सा ग्राहक कब आएगा। उसने कहा कि उसे जानकारी थी कि कौन से बॉक्स से चोरी करने पर ज्यादा जांच पड़ताल नहीं की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- मध्य प्रदेश सरकार की बड़ी पहल, ये प्रोग्राम शुरू करके लोगों के जीवन स्तर को सुधारेगी सरकार
जब भी पूछताछ की जाती तो वह दूसरे ग्राहक के लॉकर्स में से ज्वैलरी निकालकर रख देती है। बैंक की टीम भी बीच-बीच में जांच पड़ताल करती थी। पर ज्यादा गहराई से जांच नहीं करते थे। ऐसे में वह बच जाती थी। पिछले साल ही एक ग्राहक ने जानकारी दी कि उसके लॉकर्स से कई चीजेंगायब हैं। ऐसे में बैंक जांच शुरू की। जब मामले का खुलासा हुआ तो सभी हैरान रह गए।