आप 30 साल के हो तो यहां ध्यान दो, SIP में 3000 रुपये निवेश करके बनाएं 4.50 करोड़, कमाल का है ये फार्मूला

mutual fund SIP investment

नई दिल्ली: अगर आप निवेश करके अच्छा रिटर्न कमाकर अपने रिटायरमेंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। इसके लिए म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है। यह सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। अगर आप एक सही उम्र में इसमें निवेश करना शुरू कर देते हैं तो आप कुछ सालों में मोटा फंड बना सकते हैं।

अगर आप 30 साल के हैं तो आपके वारे न्यारे हो सकते हैं। उदहारण के लिए आप म्यूचुअल फंड में महीने में 3000 रुपये 30 साल के निवेश करते हैं तो आपको 4.5 करोड़ की रकम मिलेगी। आप इसके जरिए अपने रिटायरमेंट का प्लान बेहतर तरीके से कर सकते हैं। अगर इसमें सही तरीके से निवेश करते हैं तो आपको इसका पूरा फायदा मिलेगा।

जबरदस्त कम्पाउंड इंटरेस्ट का लाभ मिलेगा

म्यूचुअल फंड की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें कम्पाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलता है। जैसे कि अगर आप 30 साल के निवेश करते हैं तो 15 फीसदी तक के कम्पाउंड इंटरेस्ट का फायदा मिलेगा। यानी एक ऐसा प्लान है, जिसमें फायदा ही फायदा मिलेगा।

निवेश बढ़ाने पर मिलेगा ज्यादा फायदा

म्यूचुअल फंड SIP की एक और अच्छी बात यह है कि अगर इसमें लगातार निवेश को बढ़ाया जाए तो ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा। माना लिया जाए कि आपकी उम्र 30 साल है। आप इसमें रोजाना 100 रुपये निवेश करते हैं और करीब 30 साल की लंबी अवधि के लिए निवेश करता है।

The Great Indian Kapil Show में सुनील ग्रोवर ने एंट्री ली, तो इस कॉमेडियन ने शो को कहा अलविदा

इसके बाद आप निवेश में 10 फीसदी बढ़ाने का प्लान रखते हैं। जैसे आप महीने में 3000 रुपये निवेश करते हैं तो अगले साल 300 रुपये बढ़ाकर निवेश करने होंगे। ऐसे ही 30 साल करते रहने से आपको मैच्योरिटी पर 4,50,66,809 रुपये मिलेंगे।

भारत में 83 फीसदी युवा हैं बेरोजगार, नई रिपोर्ट के आंकड़े देख रह जाएंगे हैरान!

SIP कैलकुलेटर के मुताबिक, 30 साल में कुल निवेश 59,21,785 रुपये होंगे। वहीं रिटर्न के तौर पर कुल करोड़ 91 लाख 45 हजार रुपये मिलेंगे। अब अगर इस फार्मूला को मानते हैं तो आपके मैच्योरिटी पर कुल .50 करोड़ रुपये होंगे। ध्यान दें कि कोई भी निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।