SIP में सिर्फ 500 रुपये निवेश करके मिलेंगे 5 लाख रुपये, जानिए क्या है ये खास फॉर्मूला

SIP

नई दिल्ली: मौजूदा समय में म्युचुअल फंड SIP काफी ज्यादा चर्चा में है। वहीं निवेश करने वाले भी म्युचुअल फंड SIP की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। जाहिर है कि म्युचुअल फंड SIP बेहद अच्छी स्कीम है। इसमें कम निवेश करके लाखों रुपये कमाए जा सकते हैं।

बता दें कि आप म्युचुअल फंड SIP में सिर्फ 500 रुपये निवेश करके लाखों रुपये कमा सकते हैं। इसमें बेहद ही बढ़िया रिटर्न दिया जाता है। अगर आप निवेश की रकम बढ़ा देते हैं तो आपको और भी ज्यादा फायदा होगा।

आप म्युचुअल फंड SIP में निवेश की रकम और समय सीमा को बढ़ा सकते हैं। जैसे 500 रुपये की जगह 1000 रुपये निवेश कर सकते हैं और 20 साल समय सीमा की जगह 25 साल समय सीमा कर सकते हैं। वैसे यहां हम बताने जा रहे हैं कि अगर आप म्युचुअल फंड SIP में 500 रुपये निवेश करते हैं तो 10 साल और 20 साल समय सीमा में कितना रिटर्न पा सकते हैं।

SIP में मिलता है और स्कीम से ज्यादा रिटर्न

म्युचुअल फंड SIP में और किसी दूसरी स्कीम से ज्यादा ही रिटर्न मिलता है। आप इसमें 12 फीसदी से लेकर 14 फीसदी दर से ब्याज पा सकते हैं। अब आप खुद समझ गए होंगे कि SIP स्कीम में किसी भी दूसरी FD और RD स्कीम से कई ज्यादा रिटर्न मिलता है।

ताजा अपडेट- 48MP सेल्फी कैमरे के साथ आया Nokia का सस्ता स्मार्टफोन, दमदार बैटरी और लुक के सामने OPPO और VIVO भरेंगे पानी

SIP में 10 साल के लिए 500 रुपये निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

अगर आप म्युचुअल फंड के SIP में हर महीने 500 रुपये 10 साल के लिए निवेश करते हैं तो कुल निवेश 60000 रुपये होगा। वैसे 5 साल में 30000 रुपये निवेश बनता है। इसमें 12 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से ब्याज के तौर करीब 56,170 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से कुल 1,16,170 रुपये का रिटर्न मिलेगा। ये रिटर्न 5 साल का हुआ तो उस हिसाब 10 साल में दोगुना रिटर्न मिलेगा।

ताजा अपडेट- ज़ब 250 Income Tax अधिकारियों ने 390 करोड़ की मारी रेड,120 गाड़ियों का निकला काफिला, बिल्कुल फ़िल्मी स्टाइल में मारी रेड!

SIP में 20 साल के लिए 500 रुपये निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

अगर आप म्युचुअल फंड के SIP में हर महीने 500 रुपये 20 साल के लिए निवेश करते हैं तो कुल निवेश 120000 रुपये होगा। इसमें 12 फीसदी के हिसाब से ब्याज मिलेगा। इस हिसाब से ब्याज के तौर करीब 3,79,574 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से कुल 4,99,574 रुपये का रिटर्न मिलेगा। यानी आप सिर्फ 500 रुपये के निवेश से 5 लाख रुपये तक का रिटर्न पा सकते हैं।