हीरो लाने वाला है नया स्कूटर, दिखने में होगा कमाल का, देखें कीमत

Hero Upcoming Scooter

नई दिल्ली: हीरो मोटोकॉर्प एक पॉपुलर वाहन निर्माता कंपनी है और जबरदस्त टू-व्हीलर के साथ मार्केट पर राज कर रही है। हीरो सबसे ज्यादा टू-व्हीलर की बिक्री करने वाली कंपनी है। वहीं इसी बीच जानकारी दी गई है कि हीरो मोटोकॉर्प कंपनी नए स्कूटर को लॉन्च करने का प्लान बना रही है। हाल ही में इस नए स्कूटर की तस्वीरें लीक हो रही हैं।

लीक तस्वीरों में स्कूटर का डिजाइन का दिखा। इसका डिजाइन काफी आकर्षक और मॉडर्न है। लुक में हीरो मेस्ट्रो से काफी शानदार दिखता है। हालांकि कुछ चीजें इसमें हीरो विडा स्कूटर जैसी देखने को मिलती हैं।

कैसे होगा डिजाइन

लीक तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें आकर्षक और खास डिजाइन के एलइडी हैडलाइट्स के साथ फ्रंट और रियर में स्टाइलिश टर्न इंडिकेटर दिए गए हैं। वहीं दोनों तरफ डिस्क ब्रेक आदि नहीं देखने को मिले। वहीं फ्रंट सस्पेंशन सेटअप में टेलीस्कोपिक यूनिट भी नहीं देखने को मिलता है। हालांकि कहा जा रहा है कि यह एक खास डिजाइन के साथ देखने को मिलेगा।

WhatsApp: अब पुराना से पुराना मेसेज एक पल में देख सकेंगे, व्हाट्सऐप ने निकाला नया फीचर!

कैसे होगा इंजन

हीरो के मेस्ट्रो स्कूटर के आने के बाद इसे कुछ खास पसंद नहीं किया गया। इसके बाद इसकी बिक्री में भी काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली। इन सब चीजों को देखकर कंपनी ने इसे बंद कर दिया था। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी नए स्कूटर में मेस्ट्रो का 125cc इंजन दे सकती है। यह इंजन 9bhp की अधिकतम पावर और 10.36Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है।

PM Kisan: करोड़ों किसानों का इंतजार खत्म, इस तारीख तक आ सकता है 17वीं किस्त का पैसा

हीरो के नए स्कूटर की कीमत और कुछ खास खूबियां

बताया जा रहा है कि हीरो के नए स्कूटर की एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपये रखी जा सकती है। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग सॉकेट और एलइडी लाइटिंग खास खूबियां देखने को मिलेंगे। वहीं नए स्कूटर का मार्केट में एक्टिवा 125, टीवीएस जूपिटर 125 और सुजुकी एक्सेस 125 से मुकबला होगा।