IRCTC Tour Package: ​शिमला-मनाली घूमने का बना रहे हैं प्लान तो यह Tour Package आपके लिए लाया है IRCTC

वर्तमान में देश गर्मी में झूलस रहा है तो कहीं बरसात ने कहर बरपा रखा है। ऐसे में ​शिमला-मनाली की ठंडक आपको राहत प्रदान कर सकती है। अगर आप भी ​शिमला मनाली की खूबसूरत वादियों की सैर करने के साथ चंडीगढ़ की विरासत एवं सांस्कृतिक धरोहरों को देखना एवं निहारना चाहते है तो IRCTC आपके लिए एक बेहतरीन Tour Package लेकर आया है। जो आपको ​शिमला-मनाली की वादियों की सैर कराएगा। धूमने के शौकीनों के लिए यह Tour Package प्रभावकारी साबित होने वाला है।

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी समय समय पर नागरिकों के राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय Tour Package लाता रहता है। आईआरसीटीसी द्वारा लाए गए Tour Package काफी किफायती एवं बेहतरीन होते हैं। गाइड लोकेशन के बारे में पूरी जानकारी देने के साथ वहां के महत्व के बारे में बताते हैं। वहीं उपलब्ध कराया जाने वाला खाना भी बेहतरीन होता है। वहीं टूर के दौरान उपलब्ध कराई जाने वाले होटल्स एवं कैब भी लोगों की सुविधानुसार होती है।

आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने अपने इस Tour Package को देखों अपना देश अ​भियान के तहत डिजायन किया है। आईआरसीटीसी का यह Tour Package आठ दिनों का होगा। यह Tour Package साबरमती से शुरु होगा। Tour Package का नाम ​शिमला-मनाली-चण्डीगढ़ रखा गया है। इसमें पर्यटक मनाली, सोलंग वैली, कुल्लू, शिमला, कुफरी और चंडीगढ़ का भ्रमण करेंगे। जो लोगों के लिए रोमांचित करने वाला सफर होगा।

ताजा खबर: Namaj On Road: नमाज को लेकर सीएम ने दिया ऐसा आदेश कि प्रशासनिक अमले में मच गई खलबली, जानिए क्या कहा

आईआरसीटीसी के अनुसार यह सफर प्रत्येक रविवार से शुरु होगा। इस Tour Package की शुरुआत गुजरात के साबरमती से होगी। इस Tour Package की कीमत 29300 रुपए प्रति सवारी रखी गई है। जिसमें आना-जाना का चार्ज और वहां रुकना शामिल है। ​शिमला-मनाली-चण्डीगढ घूमने का प्लान बना रहे लोग इस Tour Package की बुकिंग आईआरसीटीसी की अ​धिकृत बेबसाईट एवं पंजीकृत एजेंटो के माध्यम से कर सकते हैं।

ताजा खबर: कपिल शर्मा शो पर पहली बार आए अर्चना पूरन के बेटे, कपिल ने कहा कुछ ऐसा कि वायरल हो गया