चुनाव के दौरान जबलपुर में दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज हुई, वोटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने का आरोप लगा

MP Lok Sabha Elections 2024: मध्य प्रदेश में चुनाव को लेकर दो मतदाताओं के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की है। दरअसल यह एफआईआर मतदान की गोपनीयता भंग करने को लेकर की गई है। इन दो व्यक्तियों पर वोटिंग करने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया गया है।

जिला निवार्चन अधिकारी के आदेश पर दोनों मतदाताओं के खिलाफ प्राथमिकता पर शिकायत दर्ज की गई है। इसके आलावा दो पीठासीन अधिकारियों को भी निलंबित किया गया है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में 19 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव हुआ और जबलपुर संसदीय सीट पर वोटिंग हुई। इसी को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर दीपक सक्सेना कहा कि कल विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 98-जबलपुर उत्तर में एक मतदाता जमा खान ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर दाल दिया गया। इससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई। नोडल अधिकारी शिकायत से एक वीडियो मिला, जिसमें VVPAT नंबर BVTE019945 में वोटिंग करते समय एक वीडियो बनाया गया।

वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया एक्शन

जमा खान के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 128 और उपबंध-1 के प्रावधानों के अनुसार शिकायत दर्ज की गई। इसके आलावा  विधानसभा क्षेत्र नंबर 100-जबलपुर पश्चिम से एक और मामला सामने आया।

जिला निर्वाचन अधिकारी सक्सेना ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। उवेश अंसारी नाम के व्यक्ति ने VVPAT नंबर BVTE011169 में वोटिंग करते समय वीडियो बनाया। इससे मतदान की गोपनीयता भंग हुई।

MP Lok Sabha Election 2024: चुनाव में ड्यूटी कर लौट रहे थे पुलिसकर्मी एवं होमगार्ड, फिर हुआ कुछ ऐसा कि अस्पताल में कराना पडा भर्ती

उवेश अंसारी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम-1951 की धारा 128 और उपबंध-1 के प्रावधानों के अनुसार मामला दर्ज किया गया। वीडियो वायरल होने के मामले में दोनों मतदान केंद्रों के पीठासीन अधिकारियों को दोषी माना गया।

इंदौर में एक शख्स का ऊंट को सिगरेट पिलाने का वीडियो हुआ वायरल, पता चलने पर पुलिस ने दर्ज की FIR

इसके जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी मयंक मकरंद वर्मा (वरिष्ठ अनुसंधान सहायक, राज्य वन अनुसंधान संस्थान, जबलपुर) और शकील अंसारी (अधीक्षक कॉन्फिडेंशियल सेक्शन रानी दुर्गावती) को तुरंत निलंबित कर दिया।