MP Loksabha Election 2024: कम मतदान के चलते चुनाव आयोग ने जारी किया निर्देश, मतदान बढाने के लिए चलेगा अ​भियान

लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत मध्य प्रदेश में प्रथम और द्वितीय चरण में हुए मतदान के प्रतिशत से चुनाव आयोग कतई खुश नहीं है। वहीं मध्य प्रदेश में तृतीय चरण में 9 एवं चतुर्थ चरण में 8 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। यह मतदान 7 मई 2024 एवं 13 मई 2024 को होगा।

मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक लोगों को जोडने के लिए चुनाव आयोग द्वाारा ‘चलें बूथ की ओर’ अभियान प्रत्येक मतदान केन्द्र पर चलाने का फैसला लिया है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने संबंधित जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।

यह लोग होंगे अ​भियान में शामिल

मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदा​धिकारी अनुपम राजन के अनुसार चलें बूथ की ओर अ​भियान के दौरान बूथ जागरूकता समूह (BAG) के सदस्यों, कैम्पस एम्बेसडर, रहवासी कल्याण समिति (RWAs), चुनावी साक्षरता क्लब (ELCs), गैर सरकारी संगठन (NGOs), चुनाव पाठशाला तथा स्थानीय लोगों के माध्यम से सघन स्वीप गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। जागरुकता के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। लापरवाही न हो इसके लिए कार्यक्रम के फोटो एवं वीडियो उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए हैं।

ताजा खबर: NIA की टीम करेगी जबलपुर ब्लास्ट की जांच, इस वजह से प्रसाशन हुआ सख्त

चुनाव आयोग ने जारी किए दिशा निर्देश

कम मतदान को देखते हुए चुनाव आयोग ने तीसरे एवं चौथे चरण के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। तीसरे चरण में मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। नौ लोकसभाओं में 20456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन मतदान केंद्रों पर अ​भियान चलेगा।

आपको बता दें कि तीसरे चरण में बैतूल, मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में मतदान होगा। वहीं चौथे चरण में मध्य प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे। चौथे चरण के 18007 मतदान केंद्रों पर चलेगा अभियान चलाने की बात कही जा रही है। चौथे चरण में देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खंडवा में मतदान होगा।

ताजा खबर: सीएम मोहन यादव क्यों रहते हैं परिवार के बिना, मुख्यमंत्री ने खुद बताई वजह