मुख्यमंत्री के जिले में किसानों को गेंहू खरीदी का भुगतान नहीं मिल रहा, अब कलेक्टर ने बैठक कर दिया निर्देश

MP News: मध्य प्रदेश से गेंहू की खरीद को लेकर जरूरी खबर है। खबर है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जिस जिले में घर है वहां गेंहू की खरीद का भुगतान समय से नहीं हो पा रहा है। इसके बाद किसान लगातार शिकायत कर रहे हैं। किसानों की इन शिकायत को सुनकर उज्जैन कलेक्टर ने सख्त निर्देश दिए।

उज्जैन ने अपने निर्देश में कहा कि इस मामले को लेकर अगर कोई कर्मचारी या अधिकारी लापरवाही करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ उन्होंने निर्देश दिए कि अगर कोई भुगतान 7 दिन से ज्यादा रुका रहता है तो उसे तुरंत करवाया जाए।

कलेक्टर ने जिला के सभी अधिकारियों के साथ गेंहू की खरीद को लेकर बैठक की। उन्होंने सभी तहसीलों के एसडीएम को कहा कि गेंहू की खरीद को लेकर सही व्यवथा की जाए। इसके आलावा भुगतान में देरी न की जाए।

कलेक्टर ने जानकारी दी कि, जिले में अबतक 57 हजार 494 किसानों ने गेंहू की बिक्री के लिए बुकिंग की है। इसमें 41 हजार 276 किसानों से 3 लाख 30 हजार 720 मीट्रिक टन गेंहू खरीदा जा चुका है।

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू और इंदौर में हो रहा है मेडिकल टेस्ट

वहीं दूसरी तरफ कलेक्टर ने सीधे तौर पर निर्देश दिया है कि किसानों को 7 दिन से ज्यादा रुकी पेमेंट को पहले किया जाए। वहीं जानकारी दी गई कि बे मौसम बारिश की वजह से किसानों को काफी नुकसान हुआ है।

पूर्व सीएम कमलनाथ के घर पहुंची पुलिस, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता से की जाएगी पूछताछ

किसानों की लगातार शिकायत आ रही थी कि उनका भुगतान समय से नहीं किया जा रहा है। किसानों का कहना है कि उन्होंने एक हफ्ते पहले गेंहू बेचे थे, लेकिन अभीतक उनका भुगतान नहीं किया गया है और उनके खाते में कोई रकम नहीं जमा की गई है। किसानों का कहना है कि अधिकारियों से बार कह रहा हूं, लेकिन वह एक दो दिन की बात कहकर  समय आगे बढ़ा रहे हैं। वहीं अधिकारियों का कहना है कि  ईद और दूसरे त्योहारों की छुट्टी की वजह से भुगतान में देरी हुई।