हर तरह से सक्षम हैं ये 5 देश, फिर भी नहीं है एक भी एयरपोर्ट

5 Countries have No Airport: जब भी कोई दूसरे देश में जाता है तो एयरप्लेन का इस्तेमाल करता है। इसके लिए सभी देशों में एयरपोर्ट्स बनाए जाते हैं। एयरपोर्ट्स ही जाकर लोग प्लेन पकड़ते हैं। जैसे कि टैक्सी स्टैंड जाकर टैक्सी पकड़ते हैं, बस स्टैंड जाकर बस पकड़ते हैं और रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन पकड़ते हैं और वैसे ही एयरपोर्ट्स पर जाकर प्लेन पकड़ते हैं।

अब सोचिए किसी देश में एयरपोर्ट् न हो तो क्या होगा। ऐसे ही अगर हम आपसे कहें कि दुनिया के 5 देशों में एयरपोर्ट नहीं है तो आपको शायद भरोसा न हो, लेकिन ये सच है। जी हां दुनिया के 5 ऐसे देश हैं जहां एक भी एयरपोर्ट नहीं है। आइए आपको बताते हैं कि वो 5 देश कौन से हैं।

सैन मारिनो

दुनिया का सबसे पुराना देश ऐसा है जहां एक भी एयरपोर्ट नहीं है। ऐसे में यहां रहने वाले लोग रोड का इस्तेमाल करके  इटली के  रिमिनी एयरपोर्ट जाते हैं।

वेटिकन सिटी

यूरोप का सबसे छोटा देश वेटिकन सिटी, जहां पर एक भी एयरपोर्ट नहीं है। यह देश कुल 108.7 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है।

मोनाको

मोनाको, फ्रांस और इटली के बीच बसा सबसे छोटा देश है। मोनाको देश सबसे कम क्षेत्रफल में बसा है और इसकी आबादी भी काफी कम है। यहां पर एक भी एयरपोर्ट नहीं है।

LIC की फायदे वाली पॉलिसी! 200 रुपये जमा करें और मैच्योरिटी पर मिलेंगे 28 लाख रुपये, जानें डिटेल

अंडोरा

फ्रांस और स्पेन के बीच अंडोरा देश बसा है और यह देश पहाड़ियों से घिरा हुआ है। अंडोरा देश में कोई भी एयरपोर्ट नहीं है।

सालों से Google Maps इस्तेमाल कर रहे हो, पर पक्का इन 5 कमाल फीचर्स के बारे में नहीं जानते होंगे

लिकटेंस्टीन

लिकटेंस्टीन देश में एक भी एयरपोर्ट नहीं है। इस देश में रहने वाले लोग स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख एयरपोर्ट से सफर करते हैं।