Indian Railways का बड़ा तोहफा, अब आराम से जाएंगे MP से छत्तीसगढ़, जबलपुर से दुर्ग के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

MP Indian Railways Update: भारतीय रेलवे की तरफ से स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया गया है। ये ट्रेन खासतौर पर छुट्टियां मानाने के लिए जाने वालों के लिए चलाई जा रही हैं। अब ट्रेन टिकट न मिलने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा। गर्मियों की छुट्टियों में ये ट्रेन मध्य प्रदेश के जबलपुर से छत्तीसगढ़ के दुर्ग तक चलेगी। यह ट्रेन 22 अप्रैल को शुरू की जा चुकी है।

यात्री कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in/nget/train पर जाकर आराम से टिकट बुक करवा सकते हैं। टिकट बुकिंग के लिए विंडो को खोल भी दिया गया है।

ट्रेन का समय

गाड़ी संख्या 01701 हर सोमवार को जबलपुर स्टेशन से रात 20:30 बजे चलेगी और दूसरे दिन सुबह मंगलवार को 06:15 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंच जाएगी। 22 अप्रैल से 17 जून 2024 तक यह कुल 9 चक्कर चलाई जाएगी। ऐसे ही हर मंगलवार को गाड़ी संख्या 01702 दुर्ग से जबलपुर स्पेशल के बीच चलाई जाएगी।

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मौसम का बदलेगा मिजाज, भारी बारिश के साथ तीन दिन तक गिरेंगे ओले, मौसम विभाग का अलर्ट

यह स्पेशल ट्रेन दुर्ग स्टेशन से 09:30 बजे चलेगी और रात में 21:15 बजे जबलपुर पहुंच जाएगी। यह ट्रेन 23 अप्रैल से 18 जून 2024 के बीच कुल 9 चक्कर चलेगी। जो यात्री इन स्टेशनों के बीच सफर करते हैं उन्हें आराम हो गया है।

महाबली हनुमान को जयंती पर लगेगा 1100 किलो लड्डू का भोग, पचमठा मंदिर में दिखेगी रौनक

कहां-कहां रुकेगी

जानकारी के मुताबिक यह ट्रेन सिहोरा रोड, कटनी साउथ, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा रोड, उसलापुर, भाटापारा और रायपुर स्टेशनों पर स्टॉप लेगी यानी रुकेगी। इसमें  2 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 11 वातानुकूलित इकॉनमी की तृतीय श्रेणी, 5 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी और 1 एसएलआरडी, 1 जनरेटर कार समेत कुल 22 कोच होंगे। इस ट्रेन के बारे में सारी जानकारी लेने के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं।