कमलनाथ का BJP पर वार, कांग्रेस नेताओं पर बनाया जा रहा है दवाब

MP News: मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बीजेपी कांग्रेस नेताओं पर दवाब बनाने की कोशिश कर रही है और जो नेता दवाब में नहीं आ रहे हैं उनके घर छापे डलवा रही है।

कमलनाथ ने कहा इसका सटीक उदाहरण कांग्रेस विधायक नीलेश उइके हैं। आदिवासी विधायक नीलेश उइके के बीजेपी के आगे न झुकने पर उनके घर पर छापे डाले गए। विधायक के घर, बनने वाले घर, खेत खलिहान और दूसरी जगह पर कार्रवाई की। इसके बाद पुलिस काफी जांच तलाश की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला।

कमलनाथ ने साफ तौर पर कहा कि, बीजेपी प्रशासन का गलत इस्तेमाल करके कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है। उन्होंने कहा कि हम सभी कार्यकर्ता नीलेश उइके के साथ हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं को बीजेपी के इस दवाब के खिलाफ एकसाथ रहने के लिए कहा। लोग डरे नहीं और जनता भी हमारा साथ देगी।

मुख्यमंत्री के जिले में किसानों को गेंहू खरीदी का भुगतान नहीं मिल रहा, अब कलेक्टर ने बैठक कर दिया निर्देश

उन्होंने कहा कि, सत्य की विजय होगी। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से बीजेपी पुरजोर कोशिश कर रही है। बीजेपी कमलनाथ को उनके गढ़ से हटाने के लिए सारा दम लगा रही है। बता दें कि, मोदी लहर होने के वाबजूद भी छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस के पास ही रही है।

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू होगी, रजिस्ट्रेशन हुए शुरू और इंदौर में हो रहा है मेडिकल टेस्ट

2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से नकुलनाथ को उम्मीदवार बनाया गया है। नकुलनाथ की टक्कर बीजेपी के बंटी साहू से होने वाली है। कमलनाथ अपने बेटे को जीताने के लिए पुरजोर कोशिश कर रहे हैं। पहले चरण में छिंदवाड़ा के साथ 6 सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। वहीं चुनावी प्रचार 17 अप्रैल को शाम 6 बजे बंद हो जाएगा।