एमपी का लाल जम्मू-कश्मीर में हुआ शहीद, आतंकियों ने किया था हमला

तमाम को​शिशों के बाद भी आतंकियों द्वारा किए जा रहे हमले कम होने का नाम नहीं ले रहे थे। 4 मई को आतंकियों ने वायुसेना के काफिले पर हमला कर पांच जवानों को घायल कर दिया था। पांच जवानों के घायल होने की जानकारी मिलने पर सेना के अ​धिकारी भी मौके पर पहुंच गए। अ​धिकारियों ने हैलीकॉप्टर के माध्यम से घायल जवानों को ऊधमपुर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान एमपी के लाल की मौत हो गई। घर पर सूचना पहुंची तो हर किसी की आंखे नम हो गई।

मध्य प्रदेश के छिंदवाडा जिले के क्षेत्र नौनिया करबल निवासी विक्की पहाडे वायुसेना में तैनात है। वर्तमान में वह जम्मू कश्मीर के पूछ इलाके में तैनात थे। 4 मई को वह अपने अन्य सा​थियों के साथ कहीं जा रहे थे इसी दौरान आतंकियों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया। आतंकियों द्वारा किए गए हमले के दौरान पांचों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी पर सेना के जवान और अ​धिकारी भी पहुंच गए।

जानकारी पर हमला वाले स्थान पर सेना के जवान और अ​धिकारी पहुंच गए। घायल जवानों को सेना के हैलीकॉप्टर द्वारा ऊधमपुर के सेना अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पांचों जवानों का उपचार किया जा रहा था। उपचार के दौरान ही विक्की पहाडे जिंदगी की जंग हार गए और आतंकी हमले में शहीद हो गए। शहीद होने की जानकारी मिलने पर उनका पा​​र्थिव शरीर सेना के मुख्यालय लाया गया।

ताजा खबर: पूर्व सीएम की सभा में एक युवक ने कर डाली ऐसी हरकत कि मच गया हडकंप, जान लीजिए पूरा मामला

सेना द्वारा उनके शहीद होने की जानकारी उनके परिजनों को दी गई। शहीद होने की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार शोक में डूब गया। आपको बता दें कि विक्की पहाडे की शादी हो चुकी है और उनका एक पांच साल का बेटा है। आज उनका पा​र्थिव शरीर उनके आवास पर लाया जाएगा जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। विक्के पहाडे के शहीद होने पर छिंदवाडा में शोक की लहर है।

ताजा खबर: MP Loksabha Chunav 2024: UP के सीएम MP में गरजे, कांग्रेस के बारे बोल गए कुछ ऐसा कि लोग सोचने को हुए मजबूर