SBI ने निकाली जबरदस्त स्कीम, कम निवेश पर फायदा तगड़ा

SBI Investment Scheme: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) देश की सबसे बड़ी बैंक है और करोड़ों लोगों के पैसों की सुरक्षा करता है। यही नहीं एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों के लिए नई-नई स्कीम लाता रहता है। अभी हाल ही में एसबीआई (SBI) ऐसी स्कीम लाया है, जिसमें निवेश करके भविष्य के लिए बड़ी बचत तैयार कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करके आप न सिर्फ पैसों की बचत करेंगे बल्कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए सरकार की मदद करेंगे।

एसबीआई (SBI) की इस स्कीम का नाम SBI Green Rupee Term Deposits है। इस स्कीम को भारत में हरित गतिविधियों और परियोजनाओं के विकास के पैसा जमा करने के मकसद से शुरू किया गया है। इस स्कीम के तहत निवेशक पर्यावरण को बचाने से संबंधित प्रोजेक्ट्स में निवेश कर सकते हैं। इसमें एनर्जी एफिशिएंट, पॉल्यूशन कंट्रोल, वाटर कंजर्वेशन और रिन्यूअल एनर्जी आदि शामिल हैं।

निवेश करने पर कितना मिलेगा ब्याज

एसबीआई की इस स्कीम के तहत 3 तरह के टाइम पीरियड उपलब्ध कराए गए हैं, जैसे कि 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन। आप इस स्कीम में इन अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं। इस टर्म डिपॉजिट स्कीम के तहत 111 और 1777 दिनों वाली एफडी पर 6.65 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

Electricity Bill: आपके यहां कूलर-पंखा, टीवी-फ्रिज से कितनी खर्च होती है बिजली, ऐसे आसानी से जानें

वहीं 2222 दिनों की एफडी पर 6.40 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं सीनियर सिटीजन को 1111 दिन और 1777 दिनों की एफडी पर 7.15 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। वहीं 2222 दिनों वाली एफडी पर 7.40 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है।

FD Interest Rates: इन बैंकों में FD कराने पर मिलेगा ज्यादा पैसा, और कहीं नहीं मिलेगा ऐसा फायदा

कैसे ले एसबीआई की ये स्कीम

इस स्कीम में निवेश करने के आप एसबीआई की किसी भी ब्रांच या योनो ऐप दोनों में किसी तरीके को इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं इसमें भी दूसरी एफडी स्कीम की तरह कुछ नियम हैं। जैसे कि मैच्योरिटी के पहले इस स्कीम में पैसा निकालने पर पेनाल्टी लगती है। अगर जरूरत हो तो एक अकाउंट को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कराया जा सकता है।