Electricity Bill: आपके यहां कूलर-पंखा, टीवी-फ्रिज से कितनी खर्च होती है बिजली, ऐसे आसानी से जानें

Electricity Bill: कोई भी आम आदमी हो वह बिजली, सिलेंडर आदि पर होने वाले खर्चों को लेकर ज्यादा परेशान रहता है। अब अगर बिजली बिल की बात करें तो आम आदमी के लिए यह एक समस्या बनी रहती है। ऐसे में हर आदमी बिजली के बिल को कम करने क उपाय सोचता रहता है।

वैसे घर में इस्तेमाल किए जा रहे टीवी, फ्रिज, कूलर या एसी कितने यूनिट बिजली खर्च कर रहे हैं इसके बारे पता करना काफी मुश्किल होता है। जाहिर है कि महीने में बिजली का जो खर्च वह सारे चीजों का होता है। ऐसे में एक चीज के इस्तेमाल होने पर बिजली खर्च पता करना मुश्किल होता है।

देखा जाए तो बल्ब, पंखा, एयर कंडीशनर, टीवी, फ्रिज जैसे इलेक्ट्रॉनिक  चीजें कितनी बिजली बिल खर्च करते हैं इसके बारे में पता होना जरूरी हैं, क्योंकि ये चीजें जीवन का अहम हिस्सा हैं और इस्तेमाल करना जरूरी है। ऐसे में यह पता करना भी जरूरी है कि कितनी बिजली खर्च हो रही है।

ऐसे पता करें कितनी बिजली खर्च होगी

यह जानने के लिए सबसे पहले आपको यूनिट का मतलब समझना होगा। 1 यूनिट 1 किलोवॉट प्रति घंटा यानी कि 1000 वॉट होता है। अब मान लीजिए आप 1000 वॉट का कोई उपकरण 1 घंटे इस्तेमाल करते हैं तो इसमें 1 यूनिट बिजली खर्च होगी। लोग घर में एलईडी बल्ब, पंखा, एसी, टीवी, फ्रिज, ट्यूबलाइट, माइक्रोवेव ऑवन, आइरन, वाशिंग मशीन, लैपटॉप और मिक्सर आदि इस्तेमाल कर सकते हैं।

अब मान लीजिए आप 9 वॉट के 3 बल्ब 10 घंटे जलाते हैं तो इससे 270 वॉट बिजली खर्च होगी। ऐसे ही 60 वॉट के 4 पंखे 12 घंटे इस्तेमाल करते हैं तो 2880 वॉट बिजली खर्च होगी। वहीं 1600 वॉट का 1 एसी 5 घंटे तक इस्तेमाल करते हैं तो  8000 वॉट बिजली खर्च होगी। एक टीवी 2 घंटे चलाते हैं तो 140 वॉट बिजली खर्च होगी।

ऐसे कैलकुलेट करें कितने रुपये की बिजली खर्च हुई

अगर आपको पता करना है कि बिजली का बिल कितना आया है तो सबसे पहले आपको मीटिर रीडिंग चेक करनी होगी। अधिकतर मीटर में यूनिट किलोवॉट (kWh) में ही देखने को मिलता है। आपको पिछले महीने बिजली यूनिट खर्च के बारे में पता होना चाहिए। मीटर में पिछले महीने बिजली खर्च की लास्ट यूनिट के बाद से बिजली खर्च को देखा जाता है। इसके बाद बिजली के टैरिफ रेट और एक्सट्रा चार्ज आदि की जानकारी होनी चाहिए।

FD Interest Rates: इन बैंकों में FD कराने पर मिलेगा ज्यादा पैसा, और कहीं नहीं मिलेगा ऐसा फायदा

अब सोचिए कि कोई उपकरण 100 वॉट का है। यह एक दिन में 4 घंटे चलता है। इस हिसाब से 100 Watt X 4 hour = 400 Watt प्रति घंटे बिजली खर्च होती है। एक तरह से 0.4 यूनिट बिजली खर्च हुई।

आजादी के इतिहास में पहली बार….. यहा से खत्म हो गई कांग्रेस के की दावेदारी, आरोप-प्रत्यारोप का दौर हुआ शुरु

इस हिसाब से यह उपकरण एक महीने में 12 (0.4 x 30) यूनिट बिजली खर्च करता है। अगर आपके यहां बिजली का रेट 8 रुपये प्रति यूनिट है तो यह एक उपकरण महीने में 96 रुपये की बिजली खर्च करेगा।